Move to Jagran APP

मेट्रो से कटकर उप्र के वन विभाग के अधिकारी की मौत

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार की शाम मेट्रो की चपेट में आने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 04 Aug 2018 12:53 AM (IST)
Hero Image
मेट्रो से कटकर उप्र के वन विभाग के अधिकारी की मौत

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली

मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार की शाम मेट्रो की चपेट में आने से उत्तर प्रदेश वन विभाग के सर्किल आफिसर की मौत हो गई। पैर फिसलने की वजह से विनोद कुमार पाठक (58) मेट्रो ट्रैक पर गिर गए। समय कम रहने के कारण चालक मेट्रो नहीं रोक सका, जिससे उनका सिर कटकर धड़ से अलग हो गया। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बनारस के पांडेयपुर इलाके के रहने वाले थे। मेट्रो पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए आरएमएल अस्पताल में भेजकर मामले की छानबीन कर रही है। घटना के संबंध में मृतक के बेटे और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

इस दुर्घटना के कारण ब्लू लाइन (द्वारका-नोएडा सिटी सेटर-वैशाली) रूट पर मेट्रो का परिचालन करीब आधे घंटे तक ठप रहा है, जबकि व्यस्त समय में हुई इस घटना की वजह से इस रूट पर चलने वाली मेट्रो सेवा एक से डेढ घंटे तक प्रभावित रही। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम विनोद कुमार पाठक मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान करीब साढ़े सात बजे उनका पैर फिसल गया और वह ट्रैक पर गिरकर द्वारका की ओर जाने वाली मेट्रो ट्रेन की चपेट में आ गए।

हादसे के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवानों ने अन्य कर्मियों की मदद से शव को बोगी संख्या-2 के नीचे से निकाला। बाद में उसे अस्पताल भेज दिया गया। मेट्रो डीसीपी दीपक गौरी ने इस घटना में भीड़ द्वारा धक्कामुक्की किए जाने की बात से इन्कार किया है। सीसीटीवी फुटेज में फिसलने से हादसा होने की बात सामने आई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि विनोद कुमार का बेटा पटेल नगर में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा है। वह अपने बेटे से मिलने बनारस से दिल्ली आए थे। इसी बीच कहीं जाने के क्रम में हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।