Move to Jagran APP

10 हजार छात्रों को जुटाकर दो बड़ी रैलियां करेगी एबीवीपी

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के चुनाव सितंबर में होने वाले हैं। इसको लेकर एबीवीपी 23 व 24 अगस्त को रैलियां करेगी।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 03 Aug 2018 11:23 PM (IST)
Hero Image
10 हजार छात्रों को जुटाकर दो बड़ी रैलियां करेगी एबीवीपी

राहुल मानव, नई दिल्ली

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के चुनाव सितंबर में होने वाले हैं। इसको लेकर छात्र संगठन नए सत्र में आए छात्रों को साधने में जुट गए हैं। छात्रों के मुद्दों को लेकर कोई धरना-प्रदर्शन कर रहा है तो कोई रैली करने की योजना बना रहा है। इसी क्रम में भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की तरफ से 23 और 24 अगस्त को दो बड़ी रैलियां की जाएंगी, जिनमें 10 हजार छात्रों के पहुंचने की संभावना है। पहली रैली उत्तरी दिल्ली में तथा दूसरी रैली दक्षिणी दिल्ली में होगी।

एबीवीपी के दिल्ली प्रदेश मंत्री भरत खटाना ने बताया कि नए छात्रों को संगठन से जोड़ना बेहद आवश्यक है, क्योंकि उन्हें जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। इसीलिए एबीवीपी उनकी मदद के लिए उनके साथ खड़ी है। छात्रावास में 24 घटे लाइब्रेरी की सुविधा, शोध करने को बढ़ावा दिए जाने, बस पास की अवधि बढ़ाने और मेट्रो किराये में छूट जैसे मुद्दों के लिए रैली की जा रही है। सेल्फी विद कैंपस अभियान में दो लाख छात्र एबीवीपी से जुड़े

एबीवीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत बहुगुणा ने बताया कि एबीवीपी देशभर के शिक्षा संस्थानों में 30 जुलाई से सेल्फी विद कैंपस अभियान चला रही है। यह अभियान शनिवार को पूरा हो जाएगा। यह एक रचनात्मक अभियान है। इसमें एबीवीपी के कार्यकर्ता विद्यार्थियों को राष्ट्रवादी विचारों से रूबरू करा रहे हैं। अबतक दो लाख से ज्यादा छात्रों को इससे जोड़ा जा चुका है। इसके लिए मोबाइल एप तैयार किया गया है, जिसमें छात्र अपना फोटो खींचते हुए नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर दे रहे हैं। इस एप से एबीवीपी की आने वाली गतिविधियों के बारे में छात्रों को जानकारी मिल सकेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।