Move to Jagran APP

नोएडा ओपन स्वीमिंग चैंपियनशिप का आज से होगा आगाज

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अब तक करीब 300 एंट्री आ चुकी हैं। इसमें खिलाड़ी 50, 100, 200 और आइएम (400) मीटर की तैराकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 04 Aug 2018 09:24 AM (IST)
Hero Image
नोएडा ओपन स्वीमिंग चैंपियनशिप का आज से होगा आगाज
नोएडा (जेएनएन)। शहर में शनिवार से 10वीं नोएडा ओपन स्वीमिंग चैंपियनशिप शुरू होने जा रही है। प्रतियोगिता का आयोजन स्पोट्र्स एंड कल्चरल क्लब की तरफ से किया जा रहा है। सेक्टर-15ए स्थित क्लब में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग के महिला व पुरूष खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन पांच अगस्त को होगा।

क्लब के स्वीमिंग कोच रविंदर कुमार ने बताया कि शनिवार से शुरू हो रहे इस स्वीमिंग चैंपिशनशिप का उद्घाटन जिलाधिकारी बीएन सिंह करेंगे। प्रतियोगिता केवल जिले के खिलाड़ियों के लिए आयोजित हो रही है। इसमें जिले के सभी क्लब, आरडब्ल्यूए, स्कूल, कॉलेज और संस्थान के लोग हिस्सा ले रहे हैं।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अब तक करीब 300 एंट्री आ चुकी हैं। इसमें खिलाड़ी 50, 100, 200 और आइएम (400) मीटर की तैराकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में टॉप तीन खिलाड़ियों को मेडल दिये जाएंगे। इसके अलावा पहले स्थान पर आने वाली टीम को ट्रॉफी दी जाएगी।

वहीं, हर प्रतिभागी को प्रमाणपत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता सुबह आठ बजे से शुरू होकर देर शाम तक चलेगी। प्रतियोगिता के पहले दिन जहां 42 इवेंट होंगे। वहीं, दूसरे दिन 32 इवेंट आयोजित किये जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।