Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर दुष्कर्म कांड: स्वाति जयहिंद ने बिहार के सीएम को लिखा खत, कहा- उचित कदम उठाएं

स्वाति जयहिंद ने खत में बिहार के सीएम से उचित कार्रवाई और बालिका गृह की सुरक्षा दुरुस्त करने की मांग की है।

By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 04 Aug 2018 11:17 AM (IST)
Hero Image
मुजफ्फरपुर दुष्कर्म कांड: स्वाति जयहिंद ने बिहार के सीएम को लिखा खत, कहा- उचित कदम उठाएं
नई दिल्ली (जेेननएन)। बिहार के मुजफ्फरपुर में हुआ बालिका गृह दुष्कर्म कांड को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। एक ओर जहां शनिवार को दिल्ली में जंतर मंतर पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव की अगुवाई में धरना प्रदर्शन की तैयारी है, वहीं मुजफ्फरपुर की घटना को लेकर दिल्‍ली महिला आयोग (DCW) की अध्‍यक्ष स्वाति जयहिंद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खत लिखा है। खत में उन्होंने बिहार के सीएम से उचित कार्रवाई और बालिका गृह की सुरक्षा दुरुस्त करने की मांग की है। इतना ही नहीं, दो पन्ने के खत में उन्होंने बिहार सरकार पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं। 

वहीं, मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि इस घटना से हम लोग शर्मसार हैं। आत्मग्लानि के शिकार हैं। लेकिन यह तय है कि मैं जब तक सरकार में हूं, कानून के राज से कोई समझौता नहीं होगा। दोषी चाहे कोई हो, बचेगा नहीं। सीबीआइ इस कांड की जांच कर रही। हम लोग भी यही चाहते हैं कि सीबीआइ की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में हो। समाज में ऐसी घटना घटती है, तो हम लोग टालते नहीं, उससे सबक लेते हैं। दोषी को सजा ऐसी मिलनी चाहिए कि आगे कोई ऐसा करने का सोचे भी नहीं।

यह पाप है, कड़ी सजा मिलनी ही चाहिए

अधिवेशन भवन में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के आरंभ के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पाप कर्म है। सजा मिलनी ही चाहिए। कुछ लोगों का स्वभाव इतना विकृत होता है कि वह अनर्थ भी कर सकते हैं। समाज को सचेत और सजग रहना होगा। ऐसे लोगों को हम छोड़ेंगे नहीं। कानून के कठघरे में खड़ा करेंगे और सजा दिलाएंगे। समाज सुधार के लिए सभी लोगों को एकजुट होना होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।