Move to Jagran APP

देश को उम्दा एक्टर्स देने वाला NSD हुआ 'बदनाम', छात्रा बोली- टीचर ने गलत ढंग से छुआ

इस छात्रा की शिकायत के बाबत दिल्ली पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। मामला हाई प्रोफाइल संस्थान से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी जांच की दिशा में फूंक-फूंककर कदम रख रही है।

By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 04 Aug 2018 03:37 PM (IST)
Hero Image
देश को उम्दा एक्टर्स देने वाला NSD हुआ 'बदनाम', छात्रा बोली- टीचर ने गलत ढंग से छुआ
नई दिल्ली (जेएनएन)। बॉलीवुड को बेहतरीन एक्टर-एक्ट्रेस देने वाला नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) चर्चा में है। दिल्ली स्थित एनएसडी के एक गेस्ट टीचर पर संस्थान की एक छात्रा ने अपने साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

गौरतलब है कि देश के नामी संस्थानों में शुमार एनएसडी में पढ़ने वाली एक छात्रा ने संस्थान के एक गेस्ट टीचर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसके साथ अक्सर छेड़छाड़ करता है। छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि कि वह उसे गलत तरीके से छूता है।

यह है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, तीन दिन पहले एक छात्रा ने शिकायत दी कि परीक्षा के दौरान नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से रिटायर्ड हो चुके एक टीचर एग्जाम फैकेल्टी के तौर पर आए हुए थे। छात्रों को परीक्षा के समय अलग-अलग पोज में खड़ा किया जाता है। छात्रा का आरोप है कि इस दौरान इस टीचर ने उसके संवेदनशील अंगों को छुआ।

वहीं, फ़िलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर 354 छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस छात्रा की शिकायत के बाबत दिल्ली पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। मामला हाई प्रोफाइल संस्थान से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी जांच की दिशा में फूंक-फूंककर कदम रख रही है। यही वजह है कि रिटायर्ड टीचर की उम्र करीब 62 साल है, अभी गिरफ्तारी नहीं की गई है। 

एनएसडी भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तहत आने वाला एक स्वायत्त संस्थान है। इसकी स्थापना संगीत नाटक अकादमी ने वर्ष 1959 मे की थी। थिएटर की विभिन्न विधाओं में कलाकारों के हुनर को प्रशिक्षण के जरिए यहां पर निखारा जाता है। 

एक्टिंग स्कूल तो देश में कई हैं, लेकिन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली की बात ही कुछ और है। सघन प्रशिक्षण के जरिये यहां से निकले छात्र फिल्म उद्योग में भी अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं। यहां से ओम पुरी, अनुपम खेर, नाना पाटेकर, नसीरुद्दीन शाह समेत कई स्टार्स ने एक्टिंग सीखी है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।