लाइफस्टाइल: घरों की शोभा बढ़ा रहे हैं बैकवर्ड बुक शेल्फ, नए ट्रेंड को पसंद कर रहे हैं लोग
इंस्टाग्राम से लेकर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों हैशटैग बैकवर्ड बुक शेल्फ के तहत बड़ी संख्या में किताबों की उल्टी व्यवस्था की फोटो व कैप्शन अपलोड किए जा रहे हैं।
By Amit MishraEdited By: Updated: Sat, 04 Aug 2018 05:24 PM (IST)
गुरुग्राम [प्रियंका दुबे मेहता]। पुस्तक प्रेमियों के लिए घर के हर हिस्से से ज्यादा अपने घर की लाइब्रेरी या वह हिस्सा ज्यादा पसंद होता है जहां बैठकर किताबें पढ़ी जा सकें। अब नया इंटीरियर ट्रेंड पुस्तक प्रेमियों को सुकून देगा। बुक शेल्फ न केवल अब एक नए अंदाज में सजाई जा रही हैं बल्कि उन्हें घर के प्रमुख हिस्सों में भी जगह दी जा रही है। ऐसे में किताबों के प्रति लोगों को आकर्षण भी बढ़ेगा और किताबों की देखरेख भी बेहतर तरीके से हो सकेगी।
क्या है बैकवर्ड बुक शेल्फबुक शेल्फ में किताबों को उनके पन्नों की तरफ से व्यवस्थित किए जाने को बैकवर्ड बुक शेल्फ के नाम से जाना जा रहा है। इसमें किताबों के नाम दिखने की जगह किताबों के पन्नों के सफेद हिस्से ही नजर आते हैं। इंटीरियर डिजाइनर हिना अबरोल के मुताबिक इस तरह से किताबों की व्यवस्था में एकरूपता आ जाती है जो कि हर तरह के रंग व इंटीरियर के साथ कंट्रास्ट देती है। ऐसे में लोग इस व्यवस्था को पसंद कर रहे हैं।
सोशल मीडिया लाया ट्रेंड
इंस्टाग्राम से लेकर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों हैशटैग बैकवर्ड बुक शेल्फ के तहत बड़ी संख्या में किताबों की उल्टी व्यवस्था की फोटो व कैप्शन अपलोड किए जा रहे हैं। ऐसे में इसके फॉलोवर्स की संख्या भी बढ़ रही है। इंटीरियर डिजाइनर व आर्किटेक्ट मनु गुप्ता के मुताबिक यह बदलाव इंटीरियर को सूदिंग लुक दे रहा है ऐसे में लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इस बुक शेल्फ को घर के ड्रॉइंग रूम से बेडरूम तक में रखा जा रहा है।
बनाए जा रहे हैं डेकोरेटिव आइटमइंटीरियर डिजाइनर डॉ. तान्या कहती हैं कि बुक शेल्फ अब मेन डेकोरेटिंग आर्टिकल के तहत शामिल किया जा रहा है। किताब पसंद करने वालों के अलावा अन्य लोग भी किताबों से घर की सजावट पसंद करते हैं। ऐसे में इस नए ट्रेंड को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। किताबों को सजाने के साथ-साथ उनसे डेकोरेटिव आइटम भी बनाए जा रहे हैं। लोग ऑफिस व घरों में इस तरह की शेल्फ की मांग कर रहे हैं।
साहित्यिक समृद्धि का टच देती हैं किताबें इंटीरियर डिजाइनर गीतांजलि कहती हैं कि सोशल मीडिया पर आया यह ट्रेंड इन दिनों इंटीरियर में काफी 'इन' है। लोग इस तरह की अरेंजमेंट से घरों का लुक बदल रहे हैं। किताबें घर को एक साहित्यिक समृद्धि का टच देती हैं। ऐसे में लोग किताबों को अब प्रयोगों के साथ सजा रहे हैं। बैकवर्ड अरेंजमेंट की कुछ खामियों के बावजूद इसे बतौर ट्रेंड लिया जा रहा है। किताबें पहचानने व उन्हें ढूंढने में समस्या आ सकती है लेकिन इसके एक से रंग में व्यवस्था घरों को बेहतर लुक देती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।