मंत्री जी के बिगड़े बोल, महिला अधिकारी से कहा- काम करना सिखा दूंगा, लिमिट में रहो
सचिव ने कहा मुख्यमंत्री ने जो नोट दिया है, उसे लगा देते हैं तो मंत्री भड़क गए, कहा- बहुत ज्यादा बोल रही हो, लिमिट में रहो। इस पर मंत्री ने जोशी को बाहर जाने को कहा, मगर मंत्री ही उठकर चले गए।
By Amit MishraEdited By: Updated: Sat, 04 Aug 2018 09:30 PM (IST)
नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो]। दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र 6 अगस्त से शुरू हो रहा है। सत्र में परिवहन विभाग से संबंधित पूछे गए सवालों के जवाब को अंतिम रूप देने के दौरान शुक्रवार शाम सचिवालय में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और परिवहन सचिव (आयुक्त) वर्षा जोशी में नोकझोंक हो गई। आरोप है कि मंत्री अपने हिसाब से जवाब तैयार कराना चाहते थे। जिससे सचिव ने इनकार कर दिया।
भ्रष्टाचार की बात लिखी जानी चाहिएगत दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवहन विभाग की बुराड़ी अथॉरिटी का दौरा किया था। जिसे लेकर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने सवाल लगाया था कि मुख्यमंत्री के निरीक्षण में क्या कोई अनियमितता पाई गई? इस सवाल के जवाब में परिवहन सचिव ने लिखा - नहीं। इस पर मंत्री ने कहा कि वहां दलालों के घूमने, बिना पैसे काम नहीं करने व भ्रष्टाचार की बात लिखी जानी चाहिए।
नौकरी करना सिखा दूंगाबैठक में मौजूद अफसरों के अनुसार 1995 बैच की आइएएस वर्षा जोशी ने मंत्री से कहा कि बुराड़ी में जब सीएम आए थे तो वहां कुछ नहीं था। सिर्फ ये बोल देने से नहीं होगा कि सब भ्रष्ट हैं। इस पर मंत्री ने कहा- मुझे मत सिखाओ। करप्शन में तुम्हें पकड़वा दूंगा। नौकरी करना सिखा दूंगा। परिवहन मंत्री की तरफ से अनियमितता की बात लिखने का दबाव बनाया गया। इस पर सचिव ने कहा मुख्यमंत्री ने जो नोट दिया है, उसे लगा देते हैं तो मंत्री भड़क गए, कहा- बहुत ज्यादा बोल रही हो, लिमिट में रहो। इस पर मंत्री ने जोशी को बाहर जाने को कहा, मगर मंत्री ही उठकर चले गए। जाते-जाते अफसरों से बोल गए कि इसे अंदर मत आने देना, मेमो दे दो।
केजरीवाल ने भी जोशी को बैठक से बाहर जाने के लिए कह दिया थावर्षा जोशी उन अधिकारियों में शामिल हैं जो सरकार के निशाने पर हैं। 19 फरवरी को मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट के बाद 4 माह तक चली सरकार और नौकरशाहों के बीच लड़ाई में एसोसिएशन की तरफ से की गई प्रेस वार्ता में सचिव मनीषा सक्सेना के साथ वर्षा जोशी भी शामिल हुई थीं। 10 जुलाई को इलेक्ट्रॉनिक बसों की खरीद को लेकर कैबिनेट की बैठक में डिम्ट्स को बगैर टेंडर के सलाहकार बनाने का फैसला लेने पर जोशी ने विरोध किया था। जिस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जोशी को बैठक से बाहर जाने के लिए कह दिया था।
अधिकारियों को बेइज्जत कर रही सरकार: विजेंद्र गुप्ता
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि सरकार के गलत फैसलों का विरोध करने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली 'आप' सरकार मंत्रियों को बेइज्जत कर रही है। पहले मुख्य सचिव के साथ मारपीट की गई और अब वर्षा जोशी के साथ बदसलूकी की गई है। उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने जिस तरह से व्यवहार किया है वह महिलाओं के प्रति 'आप' सरकार की पूरी व्यवस्था पर सवाल है। आए दिन सरकार के मंत्री किसी न किसी अधिकारी को प्रताड़ित करते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।