विधानसभा सत्र के दौरान अधिकारियों के साथ फिर दिख सकता है टकराव, ये मुद्दे होंगे अहम
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सत्र में सरकार की तरफ से सीसीटीवी कैमरे को लगाने का मुद्दा रखा जाएगा। इस विषय पर विधायक अपनी बात रखेंगे।
By Amit MishraEdited By: Updated: Sat, 04 Aug 2018 09:29 PM (IST)
नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो]। दिल्ली विधानसभा के 6 अगस्त से शुरू हो रहे सत्र के दौरान सरकार और नौकरशाहों के बीच टकराव फिर दिख सकता है। हालांकि दिल्ली की 'आप' सरकार को उम्मीद है कि इस बार अधिकारी विधायकों के पहले से अधिक सवालों के जवाब देंगे।
'आप' प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेसवार्ता कर कहा कि सोमवार से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र के दौरान सभी विधायकों द्वारा दिल्ली और अपनी-अपनी विधानसभा के संबंध में उठाए गए सवाल रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उम्मीद है कि इस बार विधानसभा में सभी अधिकारी विधायकों द्वारा पूछे गए सवालों का सही और पर्याप्त उत्तर देंगे। पिछले दो बार से लगातार कई प्रश्नों के उत्तर में अधिकारियों ने सवाल उठा दिए थे। यही नहीं पिछली दो बार विधानसभा अध्यक्ष को टिप्पणी करनी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने जानबूझकर सवालों के जवाब नहीं दिए थे।इन मुद्दों पर होगी विस्तार से चर्चा
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सत्र में सरकार की तरफ से सीसीटीवी कैमरे को लगाने का मुद्दा रखा जाएगा। इस विषय पर विधायक अपनी बात रखेंगे। इसके अलावा ड्रेनेज सिस्टम को लेकर आइआइटी दिल्ली की रिपोर्ट को जल्द से जल्द लागू करने पर चर्चा होगी। इससे दिल्ली में जलभराव की समस्या का निदान किया जा सकेगा। साथ ही जल्द से जल्द डोर-स्टेप-डिलीवरी स्कीम को लागू करने पर चर्चा होगी।
निशाने पर रहेगा निगम
सत्र के दौरान दिल्ली नगर निगम भी 'आप' विधायकों के निशाने पर रहेगा। 'आप' विधायक निगम के कार्यों की चर्चा करते हुए दिल्ली में साफ-सफाई सहित कुत्तों व बंदरों की बढ़ती संख्या पर चर्चा करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।