Move to Jagran APP

एक रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली देने पर हो रहा काम: अर¨वद केजरीवाल

- द्वारका में रूफ टॉप सौर ऊर्जा संयंत्र के उद्घाटन के मौके पर बोले मुख्यमंत्री जागरण सं

By JagranEdited By: Updated: Sat, 04 Aug 2018 09:30 PM (IST)
Hero Image
एक रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली देने पर हो रहा काम: अर¨वद केजरीवाल

- द्वारका में रूफ टॉप सौर ऊर्जा संयंत्र के उद्घाटन के मौके पर बोले मुख्यमंत्री जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल ने कहा है कि सौर ऊर्जा से बिजली की दरें आधी हो जाएंगी। दिल्ली सरकार की सब्सिडी के बाद बिजली महज दो रुपये यूनिट से द्वारकावासियों को उपलब्ध होगी। अब दिल्ली सरकार का ऊर्जा विभाग एक रुपये यूनिट की दर पर बिजली उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रहा है। केजरीवाल द्वारका सेक्टर चार स्थित इस्पातिका सोसायटी में रूफ टॉप सौर ऊर्जा संयंत्र के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे।

गत जनवरी से अभी तक द्वारका की पांच सोसायटियों में रूफ टॉप सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जा चुका है। छठा रूफ टॉप सौर ऊर्जा संयंत्र भी इस्पातिका सोसायटी में शुरू हो गया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सौर ऊर्जा भविष्य की ऊर्जा होगी। ऐसे में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की कोशिश जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार थी, तब हर साल बिजली की दरें बढ़ जाती थीं। आम आदमी पार्टी की सरकार ने तीन साल में एक बार भी दाम नहीं बढ़ाए जबकि दिल्ली में वही बिजली है और वही कंपनी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुंबई में 400 यूनिट बिजली खर्च करने पर चार हजार रुपये देने पड़ते हैं, दिल्ली में महज 12 सौ रुपये में इतनी बिजली उपलब्ध हो जाती है।

उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल दो रुपये के ग्लब्स के एवज में मरीजों से 50 रुपये वसूल रहे हैं। जो एक इंजेक्शन 2000 का है उसके एवज में 70 हजार रुपये तक मरीजों से वसूल रहे हैं। इस तरह से मरीजों से लूट की छूट अस्पतालों को नहीं दी जा सकती। इस संबंध में दिल्ली सरकार एक पॉलिसी तैयार कर रही है। इसे जल्द ही दिल्ली में लागू किया जाएगा। 50 फीसद से ज्यादा अतिरिक्त कीमत मरीजों से नहीं ली जा सकती।

इस मौके पर स्थानीय विधायक गुलाब ¨सह ने कहा कि दिल्ली सरकार की बिजली में सब्सिडी का लाभ सोसायटी में रहनेवालों को भी मिलेगा। सामूहिक बिजली का कनेक्शन न होने से सोसायटियों के लोग इस लाभ से वंचित थे। अब सोसायटी के फ्लैटों में रहने वाले आठ हजार रुपये खर्च कर व्यक्तिगत कनेक्शन ले सकते हैं। इस मौके पर उत्तम नगर के विधायक नरेश बाल्यान, जनकपुरी के विधायक राजेश ऋषि, पालम की विधायक भावना गौड़ भी मौजूद रहीं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।