अब सिर्फ ग्रे लाइन मेट्रो का नौ फीसद काम बाकी
-द्वारका-नजफगढ़ मेट्रो कॉरिडोर की पहचान होगी ग्रे लाइन राज्य ब्यूरो, दिल्ली : फेज तीन की
By JagranEdited By: Updated: Sun, 26 Aug 2018 09:15 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, दिल्ली : फेज तीन की मेट्रो विस्तार की परियोजनाएं आखिरी चरण में पहुंच चुकी हैं। इसके 105.92 किलोमीटर कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो चुका है। 52.70 किलोमीटर कॉरिडोर परिचालन के लिए शेष है, उसके भी ज्यादातर हिस्से का निर्माण पूरा हो चुका है और उस पर मेट्रो का ट्रायल शुरू हो गया है। सिर्फ ब्लू लाइन की विस्तार से जुड़े 10.96 किलोमीटर लंबाई के दो कॉरिडोर का 9-13 फीसद निर्माण कार्य शेष है। इसमें दिल्ली की ग्रे लाइन (द्वारका-नजफगढ़) शामिल है, जिसका सिर्फ नौ फीसद कार्य शेष बचा है।
हालांकि हैरानी की बात यह है कि इस कॉरिडोर का निर्माण थोड़ा ही बाकी है फिर भी डीएमआरसी ने इसका निर्माण अगले साल जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। असल में यह कॉरिडोर ब्लू (द्वारका सेक्टर 21-नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली) से जुड़ा है। ब्लू लाइन ब्रॉड गेज की है जबकि द्वारका से नजफगढ़ के बीच निर्माणाधीन कॉरिडोर स्टैंडर्ड गेज की है। इसलिए इस कॉरिडोर की पहचान ब्लू लाइन से अलग ग्रे लाइन के रूप में होगी। इस कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने पर नजफगढ़ के यात्रियों को नोएडा व वैशाली की ओर जाने के लिए द्वारका स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन बदलनी पड़ेगी। डीएमआरसी ने फेज तीन में दिल्ली -एनसीआर में 11 मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण शुरू किया था। जिसमें से आठ पुरानी लाइनों की विस्तार परियोजनाएं दो नई मेट्रो लाइन (पिंक लाइन व मजेंटा लाइन) शामिल थीं। इसकी कुल लंबाई 158.62 किलोमीटर है। इसमें से 105.92 किलोमीटर हिस्से पर परिचालन शुरू होने से दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 296 किलोमीटर हो जाएगा। शेष बचे हुए हिस्से पर परिचालन शुरू होने पर दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क करीब 350 किलोमीटर हो जाएगा। डीएमआरसी ने हाल ही में स्कॉर्ट्स मुजेसर-बल्लभगढ़ और दिलशाद गार्डन-न्यू बस अड्डा गाजियाबाद कॉरिडोर पर मेट्रो का ट्रायल शुरू किया है। 58.59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन (शिव विहार-मजलिस पार्क) के 29.66 किलोमीटर पर परिचालन शुरू हो चुका है। लाजपत नगर से शिव विहार के बीच 28.93 किलोमीटर कॉरिडोर पर त्रिलोकपुरी से मयूर विहार पाकेट-1 के बीच के हिस्से को छोड़ दोनों तरफ मेट्रो कॉरिडोर बनकर तैयार है। उस पर ट्रायल भी हो रहा है। जल्द परिचालन भी शुरू हो जाएगा। इसलिए दिल्ली में अब सिर्फ 4.29 किलोमीटर लंबी द्वारका-नजफगढ़ मेट्रो लाइन का निर्माण चल रहा है। इसके अलावा नोएडा सेक्टर 32 से सेक्टर 62 के बीच 6.67 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है। डीएमआरसी के अनुसार इसका 87 फीसद काम पूरा हो चुका है। डीएमआरसी ने दिसंबर तक इसका निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।