Move to Jagran APP

खुशियों के आंगन में प्यार से बंधा राखी का बंधन

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : खुशियों के आंगन में भाई-बहन के बीच अपार प्रेम के प्रतीक रक्षा

By JagranEdited By: Updated: Sun, 26 Aug 2018 10:09 PM (IST)
Hero Image
खुशियों के आंगन में प्यार से बंधा राखी का बंधन

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

खुशियों के आंगन में भाई-बहन के बीच अपार प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार बड़े प्यार से मना। सुबह से ही इस त्योहार के लिए भाई-बहन सजधज कर तैयार हो गए थे और बहनों ने विधि-विधान सेभाइयों को राखी का सूत्र बांधा और मिठाई से मुंह मीठा कराया। इसके साथ ही उपहार की पेशकश की। किसी भाई ने नकद उपहार दिए तो कोई पहले से खरीदकर अनमोल उपहार ले आया था, जिसे पाकर बहनें फूली नहीं समाई। इसे मनाने में कोई उम्र, जाति व धर्म बंधन नहीं था। सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। भाइयों के बहनों के घर आने या राखी बांधने बहनों के भाई के घर जाने का भी क्रम दिनभर चलता रहा। इस कारण रविवार होने के बावजूद दिल्ली की अधिकांश सड़कें जाम से जूझती रहीं। जाम में फंसकर कई बहने विलंब से पहुंचीं तो वहीं बहन के घर राखी बंधवाने निकले भाइयों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए जेब ढीली करनी पड़ी। त्योहार के दिन ऑटो चालक मनमानी पर उतर आए। चालक मीटर से न चलकर मनमाना किराया वसूल रहे थे।

बसों में रही खचाखच भीड़

रक्षाबंधन के दिन सुबह ही भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनें घर से निकलीं। परिवहन निगम की ओर से बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दिए जाने के कारण महिलाएं बसों में सफर को प्राथमिकता दे रही थीं। इस कारण बसें यात्रियों से खचाखच भरी थीं। पूर्वी दिल्ली समेत दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में बसों में सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई। यातायात पुलिस ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन पूरे दिन जाम से लोग जूझते रहे। जाम से कराह रहे दिल्ली में बसों के ब्रेक डाउन ने जाम का झाम बढ़ा दिया। कुतुबमीनार व अंधेरिया मोड़ पर जाम की समस्या काफी देर तक रही, वहीं पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी में डीटीसी बस के ब्रेकडाउन से लंबे समय तक जाम लगा रहा। जाम के चलते मंगलम से लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन तक की महज चंद कदम की दूरी 45 मिनट में तय हुई। विकास मार्ग, मथुरा रोड, रिंग रोड, आउटर रिंग रोड, जीटी करनाल रोड, सरोजनी नगर, लाजपत नगर, डिफेंस कालोनी, आनंद विहार, सराय काले खां, दरियागंज, चांदनी चौक, सिविल लाइंस, विकासपुरी, पीरागढ़ी चौक, केशवपुर से भैरा रोड एंकलेव, शास्त्री पार्क से भजनपुरा, बुराड़ी चौक, मास्टर प्लान रोड, जनकपुरी डिस्ट्रिक सेंटर, एयरफोर्स स्टेशन तुगलकाबाद, बेर सराय, मयूर विहार से नोएडा, सेक्टर 6 द्वारका से पावर हाउस लाल बत्ती तक, बुराड़ी से वजीराबाद चौक, राणा प्रताप बाग जाम से जूझते रहे।

ऑटो चालकों ने वसूला जमकर किराया

बसों में भीड के चलते महिलाओं ने ऑटो बुक कराने की सोची तो ऑटो चालक मनमानी पर उतर आए। पूरे दिन ऑटो चालक मीटर से चलने से मना करते रहे। मदर डेयरी से आइटीओ के लिए ऑटो चालक 100 रुपये मांग रहे थे, जबकि इंडिया गेट से नेहरू प्लेस के लिए चालक 150 रुपये वसूल रहे थे। यातायात पुलिस ने बताया कि हेल्प लाइन नंबर पर लगभग पूरे दिन लोग शिकायत करते रहे।

मिठाइयों व राखी की दुकानों पर रही भीड़

सुबह से ही मिठाई व राखी की दुकानों में खूब भीड़ देखने को मिली। असल में जो बहनें कल खरीदारी नहीं कर पाई थीं या उन्हें सुबह भाई के घर दूर जाना था, उन्होंने रविवार को खरीदारी की। इस कारण सुबह से ही मिठाई व राखी की दुकानें ग्राहकों से गुलजार दिखे।

मौज मस्ती करने उमड़े लोग

लालकिला, इंडिया गेट, कनॉट प्लेस व चिड़ियाघर समेत अन्य पर्यटन स्थानों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। आम दिनों की अपेक्षा तीन से चार गुना लोग बाहर निकले थे। एक तो रविवार दूसरे रक्षाबंधन के त्योहार ने मौज मस्ती का मौका दे दिया।

भरे रहे रेस्तरां व मल्टीप्लेक्स

कमोबेश यहीं हाल मल्टीप्लेक्स व रेस्तरां का भी रहा। कनॉट प्लेस, खान मार्केट की रेस्तरां के साथ गोल मार्केट, चांदनी चौक और करोलबाग की रेस्तरां में पैर रखने की जगह नहीं थी। वहीं मल्टीप्लेक्स के शो हाउसफुल जा रहे थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।