भाई-बहन के प्यार से सराबोर रहा दिन
रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर बहनों ने भाईयों के माथे पर टीका लगाकर हाथ पर राखी बांधकर वचन मांगा,तो भाईयों ने भी बहनों को वचन के तौर पर जीवन भर रक्षा करने का संकल्प दिया। रक्षा बंधन को लेकर बच्चों से लेकर बड़ों तक में खासा उत्साह देखने को मिला। पर्व की खुशी में सभी बहनें तड़के ही उठकर तैयारी में जुट गई, वहीं भाइयों का उत्साह भी कम नहीं रहा। सजधज कर बहनों और भाइयों ने शुभ मुहूर्त पर रीति रिवाज के साथ पर्व की रस्मों को पूरा कर एक दूसरे से खुशियां साझा की।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 26 Aug 2018 10:27 PM (IST)
ाया रहा। बहनों ने भाइयों के माथे पर टीका लगाकर हाथ पर राखी बांधकर वचन मांगा, तो भाइयों ने रक्षा करने का संकल्प दिया।
पर्व की खुशी में सभी बहनें तड़के ही उठकर तैयारी में जुट गई। भाइयों का भी उत्साह कम नहीं रहा। सज-धजकर बहनों और भाइयों ने शुभ मुहूर्त पर पवित्र त्योहार की रस्म निभाई। भाइयों ने बहनों से राखी बंधवाई और उनके हाथों से मिठाई भी खाई। भाइयों ने उन्हें उपहार भी दिए। घरों में खुशियों का माहौल रहा। कुछ भाई ऐसे भी थे जिनकी बहनें दूर होने के कारण राखी बांधने नहीं आ सकीं लेकिन उन्होंने डाक के जरिये राखी भेजी। बहन की कमी को दूर करने के लिए भाइयों ने बहन के फोटो को अपने सामने रखकर राखी बांधी। कुछ लोगों ने वीडियो कॉलिंग कर राखी बांधी। इस बार त्योहार पर भाई-बहन के फोटो पर फूलों से सजी राखियां खूब दिखीं। रक्षाबंधन की सबसे ज्यादा खुशी छोटे बच्चों में देखने को मिली।
वायु सेना के जवानों को बांधी राखी : रक्षाबंधन पर राजगढ़ कॉलोनी स्थित गीता बाल भारती के छात्राओं ने ¨हडन एयर बेस पर वायु सेना के जवानों को राखी बांधी, तो वहीं जवानों ने छात्रों को देश की रक्षा का वचन दिया। स्कूल की कई छात्राओं ने अपने हाथों से बनाई राखियां सेना के जवानों को बांधी। साथ ही देश के जवानों को खुद से लिखे कई स्लोगन और पोस्टर भी भेंट किए।
भाजपा मंडल ने कार्यकर्ताओं ने बांटी खुशी : उतरी पूर्वी जिला भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाई और उन्हें उपहार भेंट किए। इस मौके पर भाजपा मंडल के पूर्व निगम प्रत्याशी व मंडल अध्यक्ष राज कुमार झा, प्रमोद झा, मुकेश, विकास, विपिन रोहिल्ला, प्रमोद पाल मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।