पीएम मोदी ने यूपी की खुशी को क्यों कहा- Thanks, फिर जवाब मिला- 'सर वेलकम'
पीएम को राखी बांधने वाली 15 साल की खुशी को शास्त्रीय संगीत का शौक है और वह संगीत की बारीकियां सीख भविष्य में सिंगर बनना चाहती हैं।
By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 27 Aug 2018 03:14 PM (IST)
नोएडा (जेएनएन)। दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-40 की रहने वाली 10वीं की छात्रा खुशी गोस्वामी ने रविवार को नरेंद्र मोदी को राखी बांधी। इस दौरान जब पीएम ने खुशी को थैंक्यू बोला तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। बता दें कि खुशी दिल्ली स्थित बाल भवन से जुड़ी है, जिसके चलते उन्हें प्रधानमंत्री को राखी बांधने का न्योता मिला था।
महर्षि विद्या मंदिर की छात्रा खुशी गोस्वामी ने बताया कि वह पीएम को राखी बांधने के लिए बहुत उत्साहित थी। साथ ही मन में थोड़ा डर भी था कि वह देश के प्रधानमंत्री को राखी बांधने वाली है। उन्होंने बताया कि यह उनके लिए बहुत ही गर्व की बात थी कि उन्हें जीवन में इतना सुनहरा मौका मिला और जब पीएम को राखी बांधी तो उन्होंने उसे थैंक्यू बोला। इसके बाद खुशी ने पीएम को योर वेलकम कहा।
खुशी की माता अल्का गोस्वामी ने बताया कि यह मौका मिलने से परिवार में उत्साह का माहौल था। वे दिन भर टीवी में खबर खोजते रहे कि कहीं ना कहीं उन्हें खुशी की राखी बांधने की कोई तस्वीर या फिर न्यूज मिल जाए।
उन्होंने बताया कि खुशी के द्वारा पीएम को राखी बांधना न केवल हमारे लिए, बल्कि सभी शहरवासियों के लिए गर्व की बात है। बता दें कि 15 साल की खुशी को शास्त्रीय संगीत का शौक है और वह संगीत की बारीकियां सीख भविष्य में सिंगर बनना चाहती हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।