Move to Jagran APP

दिल वालों की दिल्ली में दरिंदे, कंधा टकराने पर भीड़ के सामने पीट-पीटकर हत्या

गाली न देने को कहा तो भीड़ के सामने अकेले पीट-पीटकर मार डाला। एक अन्य मामले में मामूली कहासुनी पर युवक को गोली मारी। आए दिन सामने आ रहे ऐसे मामले।

By Amit SinghEdited By: Updated: Mon, 27 Aug 2018 12:05 PM (IST)
Hero Image
दिल वालों की दिल्ली में दरिंदे, कंधा टकराने पर भीड़ के सामने पीट-पीटकर हत्या
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली को दिलवालों का शहर कहा जाता है, लेकिन चंद दरिदों की वजह से दिल्ली रोज शर्मशार हो रही है। यहां आए दिन मामूली सी बात पर हत्या करने के मामले सामने आते हैं। रविवार को नांगलोई में महज कंधा टकराने पर एक युवक ने दूसरे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वेलकम इलाके में कुछ युवकों ने मामूली कहासुनी होने पर एक युवक को गोली मार दी। दोनों वारदात सरेराह हुईं और सैकड़ों की भीड़ के सामने। बावजूद तमाशबीनों ने मदद करना तो दूर, समय से पुलिस तक को सूचना देने की जहमत नहीं उठाई।

नांगलोई इलाके में कंधा टकराने को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद युवक को इतना पीटा कि उसकी जान ही चली गई। मृतक की पहचान जीतू के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ कैंप नंबर-2 नांगलोई इलाके में रहती थी।

नांगलोई थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान वीणा एंक्लेव निवासी दीपक के रूप में हुई है। वह सार्वजनिक शौचालय परिसर में काम करता है।

पुलिस के अनुसार, रविवार को करीब चार बजे जीतू अकेले कहीं जा रहे थे। इसी बीच उनका कंधा दीपक के कंधे से टकरा गया। आरोप है कि उस समय दीपक नशे में था। कहासुनी के बीच दीपक ने जीतू को गाली दे दी। जीतू ने गाली देने पर आपत्ति जताई तो विवाद बढ़ गया।

तमाशा देखती रही भीड़

हाथापाई के बीच दीपक ने जीतू को सड़क पर गिरा दिया और पिटाई करने के साथ ही जीतू के पेट पर कूद गया। मौके पर काफी भीड़ जुट गई लेकिन शुरुआत में किसी ने मामला शांत कराने की कोशिश नहीं की। मामला गंभीर होने पर आसपास के लोगों ने दीपक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जीतू को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक-दूसरे को पहले से जानते थे

जीतू और दीपक एक-दूसरे को पहले से जानते थे। पुलिस के अनुसार, जीतू की मौत का कारण शरीर के आंतरिक अंगों में लगी गहरी चोट है। शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं हैं। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की सही वजह पता चलेगी।

मालूम हो कि इससे पहले नजफगढ़ में उधार की बीड़ी मांगने को लेकर हुए मामूली विवाद में चाकू घोंपकर युवक की हत्या कर दी गई थी।

मामूली विवाद में मार दी गोली

वेलकम इलाके में शनिवार शाम को मामूली कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने एक युवक को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। घायल हालत में जफर अब्बास (24)को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसका इलाज जारी है। वेलकम थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपितों की पहचान करने में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, जफर अब्बास परिवार के साथ ब्रह्मपूरी गली नंबर 17 में रहता है। शनिवार शाम को वह किसी काम से वेलकम के गोरख पार्क इलाके में गया था। वहां तीन-चार युवकों से उसकी किसी मामूली सी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उसी दौरान एक युवक ने पिस्तौल निकालकर जफर पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली जफर के हाथ में लगी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जफर सट्टे का काम करता है। आशंका है कि उसी को लेकर उसका अन्य युवकों से विवाद हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।