Move to Jagran APP

दिव्यांग कोटे की सीटों के लिए नहीं मिले पर्याप्त आवेदन, स्थगित की गई ड्रॉ की प्रक्रिया

शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि विभिन्न निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी व पहली कक्षा में इस दिव्यांग कोटे की कुल 1,267 सीटें खाली हैं।

By Edited By: Updated: Mon, 27 Aug 2018 08:24 PM (IST)
Hero Image
दिव्यांग कोटे की सीटों के लिए नहीं मिले पर्याप्त आवेदन, स्थगित की गई ड्रॉ की प्रक्रिया
नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली के निजी स्कूलों में दिव्यांग कोटे के तहत आरक्षित सीटों के लिए शिक्षा निदेशालय को पर्याप्त आवेदन नहीं मिल पा रहे हैं। बीते दिनों शिक्षा निदेशालय ने इस कोटे की 1200 से अधिक सीटों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसमें निदेशालय को सिर्फ 46 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं। इस कारण निदेशालय इन सीटों को नहीं भर पा रहा है।

ड्रॉ को स्थगित किया गया

इस प्रक्रिया के संबंध में शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि विभिन्न निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी व पहली कक्षा में इस कोटे की कुल 1,267 सीटें खाली हैं। इस कोटे की सीटों को निम्न आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटे की सीटों के साथ ही भरा जाना था, जिसके लिए बीते 22 अगस्त को ड्रॉ भी किया गया था, लेकिन दिव्यांग कोटे की सीटों के लिए आवेदन पर्याप्त संख्या में प्राप्त नहीं हुए थे। इस कारण इन कोटे की सीटों को भरने के लिए आयोजित होने वाले ड्रॉ को स्थगित कर दिया गया।

शुरू की जाएगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

अधिकारी ने बताया कि दिव्यांग कोटे के लिए आरक्षित सीटों और चौथे ड्रॉ के आधार पर हुए दाखिलों के बाद ईडब्ल्यूएस की बची सीटों के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसकी जानकारी 30 अगस्त से 10 सितंबर के बीच जारी कर दी जाएगी।

चौथे ड्रॉ की सूची 21 अगस्त को हुई थी जारी

गौरतलब है कि शिक्षा निदेशालय ने (ईडब्ल्यूएस) की सीटों को भरने के लिए चौथे ड्रॉ की सूची 21 अगस्त को जारी की थी, जिसमें नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए 840 बच्चों को स्कूल आवंटित किये गये थे। इन बच्चों को 10 सितंबर तक दाखिला दिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।