भूषण स्टील के एमडी नीरज सिंघल की याचिका पर फैसला सुरक्षित
भूषण स्टील लिमिटेड के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। न्यायिक
By JagranEdited By: Updated: Mon, 27 Aug 2018 09:28 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : भूषण स्टील लिमिटेड के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। न्यायिक हिरासत में अंतरिम राहत देने को लेकर याचिका पर न्यायमूर्ति एस मुरलीधर और न्यायमूर्ति विनोद गोयल की पीठ ने कहा कि प्राथमिक तौर पर देखें तो चुनौती याचिका में कुछ गलत नहीं है। पीठ ने कहा कि वह अपना फैसला 29 अगस्त को सुनाएगी। करीब साढ़े तीन घंटे तक चली बहस के दौरान सीरियस फ्रॉड जाच अधिकारी (एसएफआइओ) ने नीरज सिंघल को अंतरिम राहत देने का विरोध किया। एसएफआइओ ने कहा कि याची राहत दिए जाने के योग्य नहीं है।
सुनवाई के दौरान एडिशनल सॉलिसिटर जनरल मनिंदर आचार्य ने अंतरिम राहत का विरोध करते हुए कहा कि आरोपित पर पूर्व में भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक अधिकारी को रिश्वत देने के आरोप लगा है। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज हुई थी और मामला निचली अदालत में चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ बचाव पक्ष की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मामले में सीबीआइ अदालत ने वर्ष 2014 में जमानत दे दी है। वहीं एएसजी ने कहा कि आरोपित साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि नीरज सिंघल के पिता भी पूर्व में रिश्वत के मामले में आरोपित रह चुके हैं। ज्ञात हो कि याचिका पर सुनवाई करते हुए पीठ ने कहा था कि एसएफआइओ को स्कॉटलैंड यार्ड भेजा जाना चाहिए ताकि वहा पर महत्वपूर्ण कागजात रखने पर एक व्याख्यान दे सकें। नीरज सिंघल पहले ऐसे शख्स हैं, जिन्हें एसएफआइओ ने गिरफ्तार किया है और उनकी मां ने गिरफ्तारी को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। पीठ ने गिरफ्तारी पर सवाल उठाए थे। पीठ ने जाच अधिकारी की कार्यशैली पर कहा कि केस डायरी कहां है? वह दस्तावेज कहा हैं, जिस पर गौर करते हुए गिरफ्तारी का फैसला किया गया? पीठ ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से पूछा कि क्या यही कागजात केस डायरी हैं तो फाइल नंबर कहा है? कोर्ट ने कहा कि आपके अधिकारी को यह सिखाना होगा की ऐसे मामलों में महत्वपूर्ण दस्तावेज कैसे रखे जाते हैं? आठ अगस्त को जिस वक्त नीरज को गिरफ्तार किया, तब से लेकर अब तक क्या किया? कब से आपने जाच शुरू की, आपको कब इस धोखाधड़ी के बारे में पता चला, ये सब जानकारी कहां है? बता दें कि नीरज सिंघल पर आरोप है कि 80 अलग-अलग फर्मो का उपयोग करते हुए भूषण स्टील के बैंक ऋण से 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।