Move to Jagran APP

जमीन आवंटित नहीं किए जाने से लटका है महिपालपुर में दमकल केंद्र का निर्माण

आइजीआइ एयरपोर्ट के समीप महिपालपुर में दमकल केंद्र के निर्माण की प्रक्रिया अटकी हुई है।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 27 Aug 2018 11:15 PM (IST)
Hero Image
जमीन आवंटित नहीं किए जाने से लटका है महिपालपुर में दमकल केंद्र का निर्माण
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली

आइजीआइ एयरपोर्ट के समीप महिपालपुर में दमकल केंद्र के निर्माण की योजना डेढ़ दशक से लटकी हुई है। वहां दमकल केंद्र के लिए प्रस्तावित डेढ़ एकड़ जमीन का चयन तो कर लिया गया है, लेकिन दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा इसे दमकल विभाग को आवंटित नहीं किया जा रहा। इस संबंध में दमकल विभाग प्रयासरत है, लेकिन अधिकारियों की लेटलतीफी से मामला अटका हुआ है।

दमकल अधिकारियों का कहना है कि महिपालपुर में दमकल केंद्र के निर्माण से दक्षिण और दक्षिण-पश्चिमी जिले का बड़ा क्षेत्र आग से सुरक्षित हो जाएगा।

दरअसल एयरपोर्ट और आसपास के इलाके में कोई दमकल केंद्र न होने के कारण ग्राम सेवा समिति महिपालपुर ने दमकल विभाग से वहां दमकल केंद्र के निर्माण की मांग की थी। इसके बाद दमकल विभाग 2003 से दमकल केंद्र की जमीन के लिए डीडीए को लगातार पत्र लिख रहा है। वर्तमान में महिपालपुर में करीब 150 गेस्ट हाउस और होटल सहित दो पांच सितारा होटल मौजूद हैं। वहीं, आसपास एक लाख से ज्यादा आबादी भी रहती है। यही नहीं आइजीआइ एयरपोर्ट और एयरोसिटी भी महिपालपुर से सटा हुआ है। उन जगहों पर आग लगने की स्थिति में वर्तमान में करीब 15 किलो मीटर दूर चाणक्यपुरी, भीकाजी कामा प्लेस अथवा द्वारका सेक्टर-छह दमकल केंद्र से दमकल की गाड़ियां वहां भेजी जाती हैं। दमकल के आने में लगने वाले समय के कारण आग से जान-माल के नुकसान की संभावना बढ़ जाती है।

महिपालपुर निवासी व अधिवक्ता डॉ. प्रदीप सहरावत ने बताया कि महिपालपुर में दमकल केंद्र के निर्माण से ना केवल महिपालपुर बल्कि एयरपोर्ट व एयरोसिटी, दिल्ली कैंट स्थित सैन्य भवन, आईओसी बोटलिंग प्लांट के अलावा कापसहेड़ा, बिजवासन, रजोकरी, वसंत विहार में रहने वाले लोगों को भी फायदा होगा। उन्होंने बताया कि दमकल केंद्र के लिए महिपालपुर में राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या आठ के बगल में जमीन का चयन तो कर लिया गया है, लेकिन डीडीए जमीन दमकल विभाग को स्थानांतरित करने में आनाकानी कर रहा है। जबकि वे इस बारे में डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों सहित उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री को कई बार लिख चुके हैं।

अग्निशमन विभाग के चीफ फायर आफिसर विपिन कैंटल के मुताबिक, आग से बचाव के लिए दिल्ली के सभी 72 जिलों में दमकल केंद्र के निर्माण का प्रस्ताव है। जबकि वर्तमान में जमीन की कमी और अन्य कारणों से 11 दमकल केंद्र का निर्माण लटका हुआ है। विभाग महिपालपुर दमकल केंद्र के लिए निर्माण के लिए प्रयासरत है। जमीन आवंटन के लिए डीडीए से लगातार पत्राचार किया जा रहा है। समाप्त, संतोष शर्मा, 27 अगस्त 18

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।