Move to Jagran APP

मोबाइल बेचने के नाम पर ठगी

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल वॉलेट को ठगों ने हथियार बनाकर एक महि

By JagranEdited By: Updated: Wed, 29 Aug 2018 07:13 PM (IST)
Hero Image
मोबाइल बेचने के नाम पर ठगी
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली :

ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल वॉलेट को ठगों ने हथियार बनाकर एक महिला से 30 हजार रुपये ठग लिए। पोर्टल पर 16 हजार रुपये में फोन देने की बात कहकर ठग ने महिला से मोबाइल वॉलेट के जरिये 30300 रुपये जमा करवाकर मोबाइल फोन भी नहीं दिया। ठगी करने वाले के खिलाफ महिला ने ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्रेटर कैलाश-वन के बी-ब्लॉक में रहने वाली महिला ने थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उन्हें जयकिशन नाम के व्यक्ति ने खुद को आर्मी मैन बताया और एक ऑनलाइन पोर्टल पर 16 हजार रुपये में फोन देने की बात कहकर वाट्सएप के जरिये मोबाइल के फोटो भेजे थे। फोन बेचने के लिए उसने पहले 10 हजार रुपये मोबाइल वॉलेट के जरिये अपने खाते में ट्रांसफर कराए, जिसकी इनवॉइस भी महिला को दी गई। बाकी छह हजार रुपये डिलीवरी के समय देने की बात कही। निर्धारित तिथि पर जब मोबाइल नहीं मिला तो महिला ने जयकिशन से संपर्क किया। उनकी बात डिलीवरी करने वाले व्यक्ति से हुई, उसने कहा कि अभी पेमेंट क्लीयर नहीं हुई है। इसके बाद शेष छह हजार रुपये भी मोबाइल वॉलेट के जरिये महिला से ले लिए गए। इसके बाद जीएसटी, स्लिप चार्ज और इंश्योरेंस के नाम पर आठ हजार 100 रुपये फिर से मोबाइल वॉलेट में जमा करा लिए। इसके बाद जयकिशन ने कहा कि वह 6200 रुपये और जमा करा दें और डिलीवरी के समय मोबाइल वॉलेट या नकदी के जरिये उन्हें 16 हजार से अधिक जो भी पैसा जमा किया गया है, वह वापस मिल जाएगा। इस तरह महिला से 16000 रुपये के मोबाइल के एवज में 30300 जमा करा लिए और फोन उठाना बंद कर दिया। महिला की शिकायत पर फिलहाल ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।