Move to Jagran APP

लैंड पूलिंग के नाम पर सोसायटी बुक कर रहीं फ्लैट, डीडीए ने किया सतर्क

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : लैंड पूलिंग पॉलिसी को मंजूरी मिलने में हो रही देरी से धोखाधड़

By JagranEdited By: Updated: Wed, 29 Aug 2018 09:52 PM (IST)
Hero Image
लैंड पूलिंग के नाम पर सोसायटी बुक कर रहीं फ्लैट, डीडीए ने किया सतर्क
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : लैंड पूलिंग पॉलिसी को मंजूरी मिलने में हो रही देरी से धोखाधड़ी का दौर भी शुरू हो गया है। विभिन्न हाउसिंग सोसायटियों के संचालक लैंड पूलिंग के नाम पर फ्लैट बुक करने में जुट गए हैं। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इस धोखाधड़ी के मद्देनजर जनता को सतर्क किया है कि लैंड पूलिंग पॉलिसी अभी स्वीकृत नहीं हुई है। लिहाजा, फ्लैट बुक कराते हुए जालसाजी का शिकार न बनें।

लैंड पूलिंग पॉलिसी को औपचारिक स्वीकृति मिले बिना ही लगभग 110 सोसायटियों में फ्लैटों की बुकिंग हो चुकी है। बताया जाता है कि इन सोसायटियों में जनता का करीब 35 हजार करोड़ रुपया लग चुका है। लैंड पूलिंग के नाम पर कुछ सोसायटी संचालक कई प्रकार के प्रलोभनों वाली स्कीमें भी चला रहे हैं और फ्लैट बुकिंग कर रहे हैं। आलम यह है कि बहुत से लोग डीडीए के कार्यालय में पहुंचकर पूछ रहे हैं कि फलां सोसायटी सही है या नहीं। ऐसे में अब डीडीए ने पब्लिक नोटिस जारी कर आम जनता को इस बाबत सतर्क किया है। इस नोटिस में डीडीए ने साफ किया है कि विभिन्न पंजीकृत और गैर पंजीकृत सोसायटियां डीडीए की लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर इस समय आकर्षक स्कीमों के साथ अपने प्लॉट और फ्लैटों की बुकिंग कर रही हैं। इन सोसायटियों के लोग आम जनता से पंजीकरण शुल्क, शुरुआती जमाराशि आदि के नाम पर पैसा ले रहे हैं, लेकिन यह पॉलिसी अब तक मंजूर और लागू नहीं हुई है। इसलिए जब तक पॉलिसी स्वीकृत और अधिसूचित नहीं हो जाती, कोई डेवलपर और बिल्डर जमीन, उसकी लोकेशन, लागत, कब्जे की समयसीमा आदि का अनुमान नहीं लगा सकता। इसलिए लोगों को डीडीए की सलाह है कि वह ऐसी लुभावनी स्कीम में आने से पहले इस पॉलिसी की वास्तविकता पता कर लें। डीडीए के एक अधिकारी के अनुसार पॉलिसी स्वीकृत हुए बिना उसमें पैसा लगाना गलत है। डीडीए ने हर बार यह साफ किया है कि पॉलिसी अभी मंजूर नहीं हुई है और इसमें बदलाव हो रहे हैं। अभी इस पॉलिसी को आने में काफी लंबा समय भी लग सकता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।