Move to Jagran APP

दिल्ली पुलिस के आठ आइपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस में एडिशनल पुलिस कमिश्नर, डीसीपी व एडिशनल डीसीपी स्तर के

By JagranEdited By: Updated: Wed, 29 Aug 2018 10:21 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली पुलिस के आठ आइपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

दिल्ली पुलिस में एडिशनल पुलिस कमिश्नर, डीसीपी व एडिशनल डीसीपी स्तर के आठ आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। हाल में कई जिले के इंस्पेक्टरों व उनसे नीचे के कर्मियों के भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़े जाने से पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक बेहद नाराज थे। कई मामले में डीसीपी की भी भ्रष्टाचार में संलिप्त होने की जानकारी विभाग को मिली थी। इन सबको देखते हुए फेरबदल किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट सिक्योरिटी में तैनात एडिशनल पुलिस कमिश्नर धीरज कुमार का स्पेशल ब्रांच, प्रधानमंत्री सिक्योरिटी में तैनात एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सिंह का ट्रैफिक व डीसीपी बीनू बंसल का तबादला भी ट्रैफिक में कर दिया गया है। दक्षिण जिले के डीसीपी रोमिल बानिया को पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, झड़ौदा कलां में उपप्रधानाचार्य बना दिया गया है। 2007 बैच के आइपीएस अधिकारी रोमिल बानिया 2016 में पहली बार दक्षिण-पूर्वी जिले के डीसीपी बने थे। आठ महीने पहले ही उन्हें दक्षिण जिले का डीसीपी बनाया गया था। बीते 31 जुलाई को सीबीआइ ने साकेत थाने में छापा मारकर वहां के थानाध्यक्ष नीरज कुमार को यूनिटेक बिल्डर के वकील से दो लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद से पुलिस आयुक्त काफी नाराज थे। दक्षिण जिले में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी डीसीपी को आठ महीने के अंदर हटा दिया गया है। रोमिल बानिया की जगह विजय कुमार को दक्षिण जिले का डीसीपी बनाया गया है। वहीं, दक्षिण-पश्चिम जिले में तैनात एडिशनल डीसीपी मोनिका भारद्वाज को पश्चिम जिले का डीसीपी बनाया गया है। उन्हें पहली बार जिले के डीसीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सातवीं बटालियन में तैनात डीसीपी एसके तिवारी को वहां से हटाकर सुप्रीम कोर्ट सिक्योरिटी में तैनात किया गया है। राष्ट्रपति भवन में तैनात एडिशनल डीसीपी गिरीराज सिंह को एडिशनल डीसीपी-2 द्वारका जिला बनाया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।