Move to Jagran APP

राजघाट के डीटीसी बस डिपो तक पहुंचा दस फुट लंबा अजगर, ऐसे मिली जानकारी

वाइल्ड लाइफ एसओएस स्पेशल प्रोजेक्ट्स के प्रबंधक वसीम अकरम ने बताया कि यह भारतीय अजगर फिलहाल निरीक्षण में है और उसे शीध्र ही उसके प्राकृतिक पर्यावास में छोड़ दिया जाएगा।

By Amit MishraEdited By: Updated: Fri, 31 Aug 2018 11:00 PM (IST)
Hero Image
राजघाट के डीटीसी बस डिपो तक पहुंचा दस फुट लंबा अजगर, ऐसे मिली जानकारी

नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली के राजघाट पर डीटीसी डिपो में 10 फुट लंबा अजगर मिलाने से हड़कंप मच गया। अजगर के बारे में जानकारी उस मिली जब एक ड्राइवर अपनी बस में सीएनजी भरवा रहा था। इसी दौरान उसे बस के नीचे से फुंफकार सुनाई पड़ी। ड्राइवर ने बस के नीचे देखा तो उसे अजगर नजर आया।

प्राकृतिक पर्यावास में छोड़ दिया जाएगा

वाइल्ड लाइफ एसओएस स्पेशल प्रोजेक्ट्स के प्रबंधक वसीम अकरम ने बताया कि यह भारतीय अजगर फिलहाल निरीक्षण में है और उसे शीध्र ही उसके प्राकृतिक पर्यावास में छोड़ दिया जाएगा। जानकारी मिलने के बाद जरुरी उपकरणों के साथ दो बचावकर्मियों को मौके पर भेजा गया था।

अजगर के निकाला गया 

दोनों बचावकर्मियों ने स्थिति का सावधानीपूर्वक आकलन करने और कर्मचारियों को सुरक्षित दूरी तक रहने को कहकर बस के नीचे से अजगर को निकाला ओर उसे सुरक्षित परिवहन कैरियर में डाला। माना जा रहा है कि यह अजगर राजघाट के पीछे स्थित वन क्षेत्र से भटककर डीटीसी डिपो आ गया होगा।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।