Move to Jagran APP

24th Delhi Book Fair: अंतिम दिन पसंदीदा पुस्तक खोजने में जुटे रहे पाठक

2019 में लगने वाला 25वां दिल्ली पुस्तक मेला नौ की बजाए पांच दिन का ही होगा, लेकिन प्रगति मैदान के नवनिर्मित हॉलों में कहीं बेहतर ढंग से आयोजित होगा।

By Edited By: Updated: Mon, 03 Sep 2018 07:44 AM (IST)
Hero Image
24th Delhi Book Fair: अंतिम दिन पसंदीदा पुस्तक खोजने में जुटे रहे पाठक
नई दिल्ली (जेएनएन)। 24वें दिल्ली पुस्तक मेले के अंतिम दिन रविवार को प्रगति मैदान में रौनक देखने को मिली। दिन भर हॉल नं. सात के हर हिस्से में पाठक अपनी पसंदीदा किताबें और स्टेशनरी सामान खरीदते नजर आए। हालांकि रविवार को सुबह से ही रुक रुककर तेज बारिश हो रही थी, मौसम खुलने के भी आसार नहीं लग रहे थे। इसके बावजूद पुस्तक प्रेमी मेले में पहुंचे। दोपहर के समय शटल सेवा के लिए अच्छी खासी लाइन भी देखी गई।

रविवार को कमोबेश ज्यादातर स्टॉलों पर लोग पसंदीदा पुस्तक एवं स्टेशनरी आइटम तलाशने में जुटे थे। कुछ प्रकाशकों ने अंतिम दिन होने के कारण छूट का दायरा बढ़ दिया था। कहीं से 20 से 30 फीसद तक थी तो कहीं 50 फीसद से भी ज्यादा। कई स्टॉलों पर रविवार को किताबों की सेल देखने को मिली। प्रति किताब 50 और 100 रुपये की तख्तियां भी कई जगह नजर आई। किताबों के ढेर के साथ कई जगह युवक-युवतियां सेल्फी लेते दिखे।

भारतीय व्यापार संव‌र्द्धन परिषद (आइटीपीओ) के साथ सह मेला आयोजक भारतीय प्रकाशक संघ (एफआइपी) के सचिव नवीन गुप्ता ने बताया कि इस साल पुस्तक मेले में रौनक के साथ-साथ खरीदारी भी बढ़ी है। प्रवेश सभी के लिए निशुल्क था और विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों के साथ स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने भी दर्शकों का मन लुभाया।

नेशनल बुक ट्रस्ट को मिली स्वर्ण ट्रॉफी मेले के अंतिम दिन बेहतर प्रदर्शन के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार भी प्रदान किए गए। हिंदी भाषा में नेशनल बुक ट्रस्ट को स्वर्ण, सम्यक प्रकाशन को रजत एवं तक्षशिला प्रकाशन को कांस्य ट्रॉफी प्रदान की गई। गीता प्रेस को प्रशंसा पत्र मिला। अंग्रेजी भाषा की श्रेणी में जयको पब्लिशिंग हाउस को स्वर्ण, नेक्सट एजूकेशन इंडिया को रजत एवं उपकार प्रकाशन को कास्य ट्रॉफी मिली। नवनीत एजूकेशन को प्रशंसा पत्र दिया गया।

इसी तरह से भारतीय भाषाओं की श्रेणी में प्रकाशन विभाग के स्टॉल को स्वर्ण, नेशनल काउंसिल फॉर उर्दू लैंग्वेज को रजत एवं दिल्ली संस्कृत अकादमी को कांस्य ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर आइटीपीओ के कार्यकारी निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि 2019 में 25वां दिल्ली पुस्तक मेला नौ की बजाए पांच दिन का ही होगा, लेकिन प्रगति मैदान के नवनिर्मित हॉलों में कहीं बेहतर ढंग से आयोजित होगा। पुरस्कार समारोह में एफआइपी के अध्यक्ष राजेश मित्तल, आइटीपीओ के महाप्रबंधक डीके जैन और वरिष्ठ प्रबंधक कृष्ण कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।