Move to Jagran APP

विदेश भागने की जुगत में लगे लग्जरी कार कारोबारी पिता-पुत्र गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी कर विदेश भा

By JagranEdited By: Updated: Sun, 02 Sep 2018 10:58 PM (IST)
Hero Image
विदेश भागने की जुगत में लगे लग्जरी कार कारोबारी पिता-पुत्र गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी कर विदेश भागने की जुगत में लगे लग्जरी कार कारोबारी पिता-पुत्र को शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआइ) एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपित मनधीर सिंह और रशपाल सिंह पर बैंकों की 200 करोड़ रुपये की देनदारी है। आरोपित जेनिका समूह के मालिक हैं। दिल्ली-एनसीआर में ऑडी और पोर्श कार के इनके कई शोरूम हैं। भारतीय मूल के मनधीर सिंह और रशपाल सिंह ब्रिटिश नागरिक हैं। दोनों लंदन भागने की फिराक में थे।

पुलिस ने बताया कि एचडीएफसी बैंक के अधिकारी ने गत हफ्ते आर्थिक अपराध शाखा में मनधीर सिंह और उसके पुत्र रशपाल सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। बैंक अधिकारी ने बताया था कि दोनों आरोपितों ने कारोबार के लिए अलग-अलग बैंकों से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऋण ले रखा है, लेकिन ऋण लेने के बाद वे चार वर्ष से घाटे का दावा कर रहे हैं, जबकि उनकी बैलेंस शीट मुनाफा दर्शा रही है। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपित विदेश जाने के लिए आइजीआइ एयरपोर्ट पहुंचे हैं। उनका लंदन जाने वाली फ्लाइट का टिकट बना हुआ था। इसके बाद आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने दोनों को एयरपोर्ट से दबोच लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों साउथ सिटी-1,गुरुग्राम में रहते थे। आरोपितों ने कंपनी के नाम पर एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ, केनरा और जम्मू एवं कश्मीर बैंक से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऋण ले रखा है। उन्होंने बैलेंस शीट में लाभ दिखाकर ऋण लिया था, लेकिन 28 अगस्त को एचडीएफसी बैंक को भेजी गई एक ईमेल में उन्होंने गत चार वर्षो में भारी वित्तीय नुकसान का हवाला देकर ऋण चुकाने में असमर्थता जताई थी। आर्थिक अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शुभाशिष चौधरी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और साजिश के तहत फर्जी दस्तावेज का प्रयोग करने के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।