Move to Jagran APP

नशे में धुत युवती ने जगतपुरी थाने में काटा बवाल

शराब के नशे में धुत कार सवार युवती ने जगतपुरी थाने के परिसर में रविवार रात को जमकर बवाल काटा। पुलिस ने युवती को रोकने की कोशिश की तो पुलिस को युवती से गंदी गंदी गालियां सुनने को मिली। युवती ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर अभद्रता की। युवती थाने के परिसर से होते हुए स्विफ्ट कार से अपने घर जा रही थी। युवती की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से महिला व बच्चा बचा। महिला ने जब युवती को गाड़ी ठीक तरह से चलाने के लिए कहा तो युवती ने नशे की हालत में महिला से मारपीट शुरु कर दी। परिसर में शोर सुनकर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी बाहर आ गए। पुलिस अधिकारियों ने युवती को समझाने की कोशिश की तो वह पुलिस से ही भीड़ गई। महिला पुलिसकर्मियों ने किसी तरह युवती पर काबू पाया। पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाया, रिपोर्ट में आया कि युवती ने अधिक मात्रा में शराब पी हुई है। पीड़ित महिला की शिकायत पर युवती के खिलाफ छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 03 Sep 2018 09:02 PM (IST)
Hero Image
नशे में धुत युवती ने जगतपुरी थाने में काटा बवाल

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : शराब के नशे में धुत कार सवार युवती ने जगतपुरी थाने में रविवार रात को जमकर बवाल काटा। इस दौरान युवती ने पुलिसकर्मियों को गालियां दी और अधिकारियों से अभद्रता की। इसके पहले युवती की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से महिला व बच्चा बाल-बाल बचे। महिला ने जब युवती को गाड़ी ठीक से चलाने के लिए कहा तो नशे में उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाया। रिपोर्ट से पता चला कि वह अधिक मात्रा में शराब पी हुई थी। पीड़ित महिला की शिकायत पर युवती के खिलाफ छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, जगतपुरी थाने के परिसर में पुलिस कॉलोनी बनी हुई है। सुरक्षा के लिहाज से कॉलोनी की गाड़ियां लोग पुलिस परिसर में ही खड़ी कर देते हैं। ओल्ड गो¨वदपुरा में रहने वाली 28 वर्षीय आरोपित युवती रविवार रात को वहां गाड़ी खड़ी करने जा रही थी लेकिन रफ्तार काफी तेज थी। इस कारण थाना परिसर में एक महिला व बच्चा कार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। महिला ने युवती को कार ध्यान से चलाने की नसीहत दी तो युवती गुस्सा गई। वह कार से बाहर निकली और महिला को गालियां देने लगी। महिला ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी। परिसर में शोर-शराबा सुनकर पुलिसकर्मी मौके पर आ गए। युवती को समझाने की कोशिश की तो वह उन्हीं से उलझ गई। इसके बाद पुलिस ने युवती के पिता को थाने में बुलाया, लेकिन उसने उनकी भी नहीं सुनी। पुलिस अधिकारियों से भी दु‌र्व्यवहार किया। किसी तरह पुलिस ने युवती को काबू कर मेडिकल कराया। पुलिस ने युवती के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।