Move to Jagran APP

मेरठ जिला पंचायत के वार्ड सदस्य की दिल्ली में गोली मारकर हत्या

वारदात के समय बदमाशों ने हेलमेट लगा रखा था। उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

By Amit SinghEdited By: Updated: Mon, 03 Sep 2018 09:14 PM (IST)
Hero Image
मेरठ जिला पंचायत के वार्ड सदस्य की दिल्ली में गोली मारकर हत्या
नई दिल्ली (जेएनएन)। मेरठ जिला पंचायत के वार्ड सदस्य दिलशाद की सोमवार शाम दिल्ली में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें चार गोली मारी है। गंभीर हालत में उन्हें दिल्ली के होली फेमिली अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान कुछ देर में ही उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये सनसनीखेज हत्याकांड दिल्ली के बटला हाउस क्षेत्र में हुई है। मृतक दिलशाद बिल्डर का भी काम करते थे। वह दक्षिणी दिल्ली के जामिया नगर के जोर बाग एक्सटेंशन में रहते थे। बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बटला हाउस स्थित सर सैयद रोड पर घटना को अंजाम दिया। बाइकर्स ने उन्हें ताबड़तोड़ चार गोली मारी और फरार हो गए।

बाइकर्स के भागने के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और गंभीर हालत में दिलशाद को होली फेमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दिलशाद मेरठ से बसपा के जिला पंचायत के सदस्य भी थे। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से हमलावरों के हुलिए के बारे में पूछताछ कर रही है। सर्विलांस टीम को भी जांच में लगा दिया गया है।

दक्षिणी पूर्वी जिले के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि जामिया नगर थाना पुलिस हत्या का मामला दर्ज करके जांच कर रही है। वारदात के समय बदमाशों ने हेलमेट लगा रखे थे। जिस कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।