विदेश से लौटे जीके, बोले- आइएसआइ ने न्यूयार्क में करवाया था हमला
मनजीत सिंह जीके ने कहा कि वह विश्वभर में मनाए जा रहे गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की रूपरेखा तय करने के लिए विदेश गए थे।
By Amit SinghEdited By: Updated: Tue, 04 Sep 2018 07:43 AM (IST)
नई दिल्ली (जेएनएन)। विदेश से लौटे दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने कहा कि उन पर अमेरिका के न्यूयार्क में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के इशारे पर हमला किया गया था। यह हमला रेफरेंडम 2020 के लिए दबाव बनाने के मद्देनजर किया गया। हालांकि वह इससे डरेंगे नहीं और न ही गर्म ख्यालियों के मंसूबों को पूरा होने देंगे।
मनजीत सिंह जीके ने कहा कि वह विश्वभर में मनाए जा रहे गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की रूपरेखा तय करने के लिए विदेश गए थे। वहां आइएसआइ के चंगुल में फंसे कुछ सिख युवकों ने उनके मिशन को प्रभावित करने की कोशिश की। उन्हीं लोगों ने उन पर हमला किया था।जीके ने बताया कि सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दिल्ली कमेटी को ट्वीट कर चेतावनी देते हुए मांग की थी कि रेफरेंडम 2020 का समर्थन करें। मना करने पर धमकी दी थी कि कमेटी के सदस्यों को विदेशी धरती पर पांव नहीं रखने दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह आइएसआइ के एजेंडे पर काम करने वाले लोगों की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। देश को विभाजित करने वाले किसी भी व्यक्ति का वह समर्थन नहीं करेंगे।
मालूम हो कि कुछ दिनों पहले मनजीत सिंह जीके पर न्यूयार्क शहर में एक गुरुद्वारे के बाहर कुछ लोगों ने मारपीट की थी। इस दौरान उनका मुंह भी काला कर दिया गया था। हालांकि उनकी शिकायत पर न्यूयार्क पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।