शशि थरूर ने कहा, देश की प्रगति के विरोधी हैं महंगे मोबाइल व गाड़ियां रखने वाले वामदल
JNUSU चुनाव के लिए 12 सितंबर को प्रेसिडेंशियल डिबेट और 14 सितंबर को मतदान होने वाले हैं। ऐसे में सभी छात्र संगठनों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है।
By Edited By: Updated: Mon, 03 Sep 2018 11:32 PM (IST)
नई दिल्ली (जेएनएन)। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव के लिए 12 सितंबर को प्रेसिडेंशियल डिबेट और 14 सितंबर को मतदान होने वाले हैं। इसको देखते हुए सभी छात्र संगठनों की ओर से चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है। छात्र संगठन जिन पार्टियों से जुड़े हैं, उनके नेता कैंपस में चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं।
रविवार रात 10.30 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर जेएनयू के कोयना छात्रावास में एनएसयूआइ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। थरूर ने छात्रों से 'क्या भारत में केंद्रवादी राजनीति के लिए जगह है' विषय पर बातचीत की। उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि इस बार के छात्र संघ चुनाव में सभी भारत की धर्मनिरपेक्ष भावना को दर्शाते हुए एनएसयूआइ को वोट देकर राष्ट्र को संदेश दें।शशि थरूर ने भाजपा की छात्र इकाई एबीवीपी एवं वामदलों के छात्र संगठनों पर हमले किए। उन्होंने कहा कि लेफ्ट पार्टियां भारत में कामयाब नहीं हैं। यह देश की हर प्रगतिशील नीतियों का विरोध करती आई हैं। यह महंगे मोबाइल फोन रखते हैं और बड़ी गाड़ियों में घूमते हैं। यह गरीब लोगों के हित में शुरू की गई नीतियों का विरोध करते रहे हैं।
वामदल खुद गरीबी दूर करने के लिए कदम नहीं उठाते हैं। लेफ्ट पार्टियों को ऐसा लगता है कि अगर वह गरीबी को खत्म कर देंगे तो वह किनके हक की लड़ाई लड़ेंगे। जेएनयू में लेफ्ट की कई पार्टियां हैं, लेकिन यह आपस में ही बटी हुई हैं। सबकी अपनी-अपनी महत्वाकांक्षाएं हैं। उन्होंने कहा कि एबीवीपी और भाजपा की ओर से देश को सिर्फ विभाजित करने का प्रयास किया जा रहा है। यह देश के लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। इस अवसर पर एनएसयूआइ के जेएनयू यूनिट के अध्यक्ष विकास यादव और संगठन के जेएनयू के प्रभारी सन्नी मेहता मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।