Move to Jagran APP

झमाझम बरसात से फिर जलभराव

- छुट्टंी का दिन होने की वजह से नहीं लगा कोई जाम - दो पहिया वाहन चालकों को हुई परेशानी ज

By JagranEdited By: Updated: Mon, 03 Sep 2018 10:13 PM (IST)
Hero Image
झमाझम बरसात से फिर जलभराव
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

सोमवार को लगातार तीसरे दिन हुई बारिश से एक बार फिर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जलभराव देखने को मिला। गनीमत रही कि जन्माष्टमी की छुट्टंी होने के कारण सड़कों पर वाहनों की संख्या काफी कम थी, जिसकी वजह से लोग जाम से जूझने से बच गए।

तीसरे दिन बारिश में फिर उन इलाकों में ही जलभराव देखा गया जहां पर अक्सर होता है। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और नगर निगम जलभराव का स्थायी समाधान नहीं निकाल पा रहे हैं।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक पूर्वी दिल्ली के कड़कड़ी मोड़ से लेकर लक्ष्मी नगर तक सड़कें पानी में डूब गई। इसी तरह लक्ष्मी नगर से गणेश नगर और पांडव नगर जाने वाले मार्गो पर भी जलभराव नजर आया। इसके अलावा वजीराबाद पुल, ¨रग रोड के पंजाबी बाग कल्ब से लेकर न्यू मोती नगर तक, राजधानी पार्क, गीता कॉलोनी चाचा नेहरू अस्पताल, बत्रा अस्पताल, आइआइटी से एम्स, कालिंदी कुंज, सावित्री सिनेमा के पास जलभराव देखने को मिला।

वहीं दक्षिणी दिल्ली में बारिश के बाद सड़कों पर हुए जलभराव के कारण परेशान होना पड़ा। वाहनों की रफ्तार धीमी रही। रविवार को हुई बारिश का पानी अभी निकल भी नहीं पाया था कि सोमवार सुबह हुई बारिश के कारण कई इलाकों की सड़कों पर जलभराव हो गया। अर¨वदो मार्ग, मोती नगर फ्लाईओवर, एमबी रोड, एमजी रोड, कैप्टन गौड़ मार्ग, सरिता विहार अंडरपास, पुलप्रहलादपुर अंडरपास आदि पर जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशान होना पड़ा। जाम को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इन मार्गों पर ट्रैफिक अलर्ट भी जारी किया ताकि राहगीर अन्य विकल्प अपना सकें। शाम को जन्माष्टमी उत्सव देखने के लिए लोग मंदिर जाने के लिए निकले तो कई जगह जाम लग गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।