प्रदूषण फैला रहीं 100 से अधिक रिहायशी सोसायटियां, विभाग के सर्वे में हुआ खुलासा
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल में सोसायटी में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था स्वयं करना अनिवार्य है। 100 से अधिक सोसायटी में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था नहीं है।
By Edited By: Updated: Tue, 04 Sep 2018 06:51 PM (IST)
नोएडा (रजनी कान्त मिश्र)। कूड़ा निस्तारण की समस्या से जूझ रहे शहर में 100 से अधिक सोसायटी व आरडब्ल्यूए को यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नोटिस भेजने की तैयारी में है। इसके लिए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने सर्वे कर शहर की अधिकांश सोयायटियों को चिह्नित किया है, जहां कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था नहीं है। जल्द ही इन सभी आरडब्ल्यूए व सोसायटी मैनेजमेंट को नोटिस भेजकर बोर्ड द्वारा जवाब मांगा जाएगा।
अधिकारियों का कहना है कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल के अनुसार जिन सोसायटी से काफी कूड़ा निकलता है, वहां कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था स्वयं करना अनिवार्य है। लेकिन शहर की अधिकांश सोसायटियों में मैनेजमेंट की तरफ से इसकी व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में इन सोसायटियों से बड़ी मात्रा में प्रतिदिन कूड़ा निकल रहा है, जिसका निस्तारण प्राधिकरण के लिए भी मुसीबत बना हुआ है। ऐसे में इनसे प्रदूषण फैल रहा है।मालूम हो कि यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से अभी केवल नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के ही सेक्टर व सोसायटी का सर्वे किया गया है। इनमें 100 से अधिक ऐसी सोसायटी चिन्हित की गई हैं, जहां कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है। जल्द ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी ग्रेटर नोएडा व ग्रेनो वेस्ट में स्थित सोसायटियों का भी निरीक्षण कर कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था की जांच करेंगे। इसके बाद उन सभी सोसायटियों को भी नोटिस भेजा जाएगा, जहां कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था नहीं है।
सोसायटियों द्वारा उचित जवाब नहीं मिलने पर सोसायटी मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आवश्यक कार्रवाई करेगा। मालूम हो कि शहर में कूड़ा निस्तारण, प्राधिकरण के लिए भी चुनौती बना हुआ है। हालांकि प्राधिकरण की तरफ से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की योजना का जल्द ही टेंडर होना है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि इस योजना से सेक्टरों से कूड़ा फैलने और पड़े होने की समस्या दूर हो जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।