Move to Jagran APP

गुरुग्राम की सिटी बसों में इस्तेमाल होगा दिल्ली मेट्रो जैसा स्मार्ट कार्ड

जीएमसीबीएल की वेबसाइट से स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज किया जा सकेगा। वेबसाइट पर ही स्मार्ट कार्ड में बचे हुए बैलेंस का भी पता लगाया जा सकेगा।

By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 04 Sep 2018 02:47 PM (IST)
Hero Image
गुरुग्राम की सिटी बसों में इस्तेमाल होगा दिल्ली मेट्रो जैसा स्मार्ट कार्ड
गुरुग्राम (संदीप रतन)। मेट्रो की तर्ज पर सिटी बसों में भी स्मार्ट कार्ड के जरिये सफर होगा। गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) द्वारा सिटी बसों में कैशलेस सफर की सुविधा दी जाएगी। 2 सितंबर को सेक्टर दस बस डिपो से हुडा सिटी सेंटर रूट पर सिटी बसों की शुरुआत कर दी गई है और 23 नॉन एसी बसें सेक्टर-10 से शुरू होकर उमंग भारद्वाज चौक-हीरो होंडा चौक-सुभाष चौक-हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, साउथ सिटी चौक, अतुल कटारिया चौक, सेक्टर-4 व 5 चौक और रेलवे स्टेशन से वापस सेक्टर-10 डिपो तक चल रही हैं। लेकिन, फिलहाल इसमें कैशलेस सिस्टम शुरू नहीं हो पाया है।

जीएमडीए के अधिकारियों के मुताबिक दस सितंबर से यात्रियों को स्मार्ट कार्ड देने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जीएमडीए की देखरेख में गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) द्वारा सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है।  200 सिटी बसें आने के बाद पूरे शहर के लिए 500 सिटी बसें चलाई जाएंगी।

सिटी बसों के लिए तैयार हो रहा हाईटेक सिस्टम

ईटीएम: हर बस में दो इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन (ईटीएम) होगी। अब टिकट ईटीएम से ही काटकर दी जाएगी। स्मार्ट कार्ड पास : बसों में सफर करने के लिए यात्रियों को स्मार्ट कार्ड पास जारी किए जाएंगे।

मोबाइल टिकट : मोबाइल पर भी बस टिकट की सुविधा मिलेगी।

मोबाइल एप : यात्रियों की सुविधा के लिए एक मोबाइल एप डेवलप किया जा रहा है। इसमें बसों के टाइम टेबल, बस स्टॉप और किराये की जानकारी मिलेगी ।

बस क्यू शेल्टरों में लगेंगे कियोस्क

यात्रियों को सिटी बस में सफर के लिए स्मार्ट कार्ड जारी करने का कार्य बस क्यू शेल्टरों में कियोस्क लगाकर किया जाएगा। शहर में यात्रियों के लिए सभी रूटों पर 464 बस क्यू शेल्टरों का निर्माण किया जाना है, जिनमें से ज्यादातर शेल्टर का निर्माण किया जा चुका है। इन कियोस्क में जीएमसीबीएल के कर्मचारी बैठकर यात्रियों को स्मार्ट कार्ड देंगे।

ऑनलाइन हो सकेगा रिचार्ज

जीएमसीबीएल की वेबसाइट से स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज किया जा सकेगा। वेबसाइट पर ही स्मार्ट कार्ड में बचे हुए बैलेंस का भी पता लगाया जा सकेगा। इसके साथ सभी रूटों पर बस स्टॉप और गंतव्य व किराये की भी पूरी जानकारी भी मिल जाएगी। स्मार्ट कार्ड के लिए आइडीएफसी, एचडीएफसी, पेटीएम, एसबीआइ से जीएमडीए ने समझौता किया है।1

वी. उमाशंकर (सीईओ जीएमडीए) ने बताया कि सितंबर से सिटी बसों में सफर के लिए यात्रियों को स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे। बस क्यू शेल्टरों में लगे कियोस्क से स्मार्ट कार्ड लिए जा सकेंगे।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।