हार्दिक के अनशन को केजरीवाल का समर्थन, ट्वीट कर मांगों को बताया जायज
हार्दिक पटेल अनशन के जरिए अपने समुदाय के लिए आरक्षण, किसानों की ऋण माफी और जेल में बंद अपने साथी अल्पेश कठारिया को रिहा कराने की मांग कर रहे हैं।
By Amit SinghEdited By: Updated: Tue, 04 Sep 2018 05:07 PM (IST)
नई दिल्ली (जेएनएन)। किसानों की कर्ज माफी और पाटीदारों को आरक्षण जैसी मांगों को लेकर पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के नेता हार्दिक पटेल पिछले 11 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। उन्होंने अब पानी भी छोड़ दिया है। सोमवार को अनशन के 10वें दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी हार्दिक पटेल के समर्थन में उतर आए। इससे पहले भी कई राजनीतिक पार्टी और सामाजिक दल हार्दिक पटेल के अनशन को समर्थन दे चुके हैं।
सोमवार को हार्दिक पटेल के समर्थन में अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा ‘किसानों का कृषि ऋण माफ होना चाहिए। हार्दिक पटेल किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। सभी किसान व समाज उनके साथ हैं। ईश्वर उन्हें ताकत दें।’ इससे पहले भी केजरीवाल ने पाटीदार आंदोलन के दौरान हार्दिक पटेल को समर्थन प्रदान किया था।
उधर अनशन कर रहे हार्दिक पटेल ने पुलिस द्वारा समर्थकों पर लाठी चार्ज करने के विरोध में रविवार को उनकी जांच के लिए पहुंची सरकारी मेडिकल टीम को वापस लौटा दिया था। इसके साथ ही उन्होंने रविवार से पानी भी त्याग दिया है।
मालूम हो कि पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के नेता हार्दिक पटेल अनशन के जरिए अपने समुदाय के लिए आरक्षण, किसानों की ऋण माफी और जेल में बंद अपने साथी अल्पेश कठारिया को रिहा कराने की मांग कर रहे हैं। अब तक सरकार द्वारा उनकी मांग न माने जाने पर उन्होंने रविवार को अपनी वसीयत भी जारी कर दी है। वसीयत में उन्होंने अपनी आंखें दान करने की घोषणा की है।
इसके अलावा वसीयत में उन्होंने अपने माता-पिता, एक बहन, 2015 में कोटा आंदोलन में मारे गए 14 युवाओं के परिजन और अपने गांव के पास मौजूद बीमार व पुरानी गायों के आश्रम के बीच अपनी संपत्ति का बंटवारा किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।