प्रदूषण के खिलाफ जंग, दिल्ली में उद्योगों को PNG यूज करने पर मिलेगी सब्सिडी
रेस्टोरेंट्स में कोयला तंदूर की जगह गैस या इलेक्ट्रिक तंदूर प्रयोग करने पर सब्सिडी देने की घोषणा। उद्योगों को भी पीएनजी प्रयोग करने पर सब्सिडी मिलेगी।
By Amit SinghEdited By: Updated: Tue, 04 Sep 2018 05:52 PM (IST)
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को कई अहम फैसले लिए हैं। सरकार दिल्ली में कोयले से चलने वाले उद्योगों को इलेक्ट्रिक या पीएनजी में शिफ्ट होने पर सब्सिडी प्रदान करेगी। इसी तरह सरकार ने कोयले वाले तंदूर प्रयोग करने वाले रेस्टोरेंट्स को भी सब्सिडी देने की घोषणा की है।
दिल्ली सरकार के कैबिनेट ने मंगलवार को प्रदूषण के खिलाफ पुख्ता तैयारियां करने के लिए बैठक की। बैठक में कैबिनेट ने दिल्ली के रेस्टोरेंट्स में कोयले के तंदूर की जगह गैस या इलेक्ट्रिक तंदूर का प्रयोग करने पर सब्सिडी देने की घोषणा की है। सरकार ने इसी तरह औद्योगिक प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कोयले से चलने वाली औद्योगिक इकाईयों को पीएनजी व इलेक्ट्रिक में बदलने के लिए भी सब्सिडी देने की घोषणा की है।तंदूर से इलेक्ट्रिक में परिवर्तित करने के लिए सभी होटल और रेस्टोरेंट को 50 फीसद सब्सिडी दी जाएगी। ये सब्सिडी अधिकतम 5 हज़ार प्रति तंदूर होगी। इंडस्ट्रियल एरिया में पीएनजी के लिए छोटी इंडस्ट्री को 50 हज़ार रुपये और बड़ी को एक लाख रुपये तक की सब्सिडी सरकार देगी।
मालूम हो कि इससे पहले भी दिल्ली कैबिनेट ने राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए 1000 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाने का निर्णय लिया था। हालांकि सरकार का ये फैसला राजनीतिक विवाद में फंस गया है। दिल्ली में प्रदूषण की हालत इतनी खराब है कि सर्दियों के दिनों में राजधानी गैस चैंबर में तब्दील हो जाती है। बच्चों को प्रदूषण से बचाने के लिए स्कूलों तक में छुट्टी करनी पड़ती है। दिल्ली हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट भी राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कई बार चिंता व्यक्त कर चुके हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।