'आप' के खिलाफ कांग्रेस का न्याययुद्ध, नारा होगा- गैर कानूनी सीलिंग रोको, वरना गद्दी छोड़ो
कांग्रेस ने सीलिंग के खिलाफ न्याययुद्ध का शंखनाद कर आम आदमी पार्टी सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। न्याययुद्ध का नारा रहेगा- गैर कानूनी सीलिंग रोको, वरना गद्दी छोड़ो।
By Edited By: Updated: Wed, 05 Sep 2018 07:42 AM (IST)
नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो]। राजधानी में दुकानों और औद्योगिक इकाइयों को गैर कानूनी तरीके से सील किए जाने के खिलाफ दिल्लीवासियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस ने इस स्थिति को भांपते हुए सीलिंग के खिलाफ न्याययुद्ध का शंखनाद कर आम आदमी पार्टी सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है।
सीलिंग रोको, वरना गद्दी छोड़ोन्याययुद्ध का नारा रहेगा- गैर कानूनी सीलिंग रोको, वरना गद्दी छोड़ो। इस न्याय युद्ध की शुरुआत बुधवार शाम गांधी नगर से होगी। न्याययुद्ध के संयोजक और वरिष्ठ पार्टी नेता पूर्व विधायक मुकेश शर्मा ने एक बयान जारी कर दावा किया कि गैर-कानूनी सीलिंग से प्रभावित 20 हजार से भी अधिक लोग गांधी नगर में आयोजित होने वाले न्याययुद्ध में न केवल शरीक होंगे बल्कि लोगों ने यह भी निर्णय लिया है कि वो जुलूसों के रूप में अलग-अलग टोलियों में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न्याययुद्ध स्थल तक पहुंचेंगे।
टूटेगी सरकार की नींद
शर्मा ने बताया कि प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को सारा दिन न्याययुद्ध में शामिल होने के लिए मजदूर संगठनों के लोगों का आना-जाना लगा रहा। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि प्रदेश कांग्रेस के न्याययुद्ध को औद्योगिक इकाइयों, दुकानदारों और मजदूर संगठनों का खुला समर्थन मिल रहा है। शर्मा ने यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस को सारे मामले की पहले से सूचना दी जा चुकी है और लोगों से शांति भंग न करने की अपील की गई है। बुधवार के शंखनाद के बाद सरकार की कुम्भकरणीय नींद अपने आप टूटेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।