महापौर व आयुक्त को दिखाए काले झंडे
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली संगम विहार में मंगलवार को दौरा करने आए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के
By JagranEdited By: Updated: Tue, 04 Sep 2018 08:46 PM (IST)
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली
संगम विहार में मंगलवार को दौरा करने आए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के महापौर नरेंद्र चावला, निगम आयुक्त डॉ. पुनीत कुमार गोयल और भाजपा नेता विजय जौली को व्यापारियों ने काले झंडे दिखाए। व्यापारियों ने कहा कि वे यहां पर चंदा जुटाकर नालियों की सफाई करवाते हैं, फिर ये लोग दौरा करने क्यों आए हैं। इस अवसर पर रतिया मार्ग, मंगल बाजार रोड व्यापार मंडल और आरडब्ल्यूए पदाधिकारी भी मौजूद रहे। मेयर और निगमायुक्त के इस दौरे का एकता व्यापार मंडल समेत स्थानीय व्यापारियों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया। व्यापारियों ने मेयर-निगमायुक्त वापस जाओ, एसडीएमसी हाय-हाय के नारे भी लगाए। एकता व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया कि वे लोग कई बार इलाके में गंदगी, जलभराव और नालियों की समस्याओं को लेकर मेयर और निगमायुक्त से मिलने गए, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही। जब व्यापार मंडल के व्यापारियों ने करीब एक लाख रुपये चंदा जुटाकर प्राइवेट जेसीबी व कर्मचारी से सफाई करवा ली है तो निगमायुक्त और मेयर इसका श्रेय लेने आए हैं।
इस दौरान मेयर और निगमायुक्त ने अधिकारियों को इलाके की नालियों और सड़कों की सफाई कराने के आदेश दिए। विरोध प्रदर्शन में व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष नरेंद्र मोदी, सचिव अभिषेक कुशवाहा, आसिफ अली, राजुइद्दीन सैफी व विक्की मौजूद रहे। भाजपा नेता ने समस्याओं के समाधान के लिए सौंपा मांग पत्र
भाजपा नेता विजय जौली ने मेयर और निगमायुक्त को इलाके की समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि रतिया मार्ग, मंगल बाजार रोड पर गंदे पानी और नालियों की प्रतिदिन सफाई न होने के कारण क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।