महिला ने पुलिस इंस्पेक्टर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, बेटी ने बनाया वीडियो
पीड़िता का आरोप है कि इंस्पेक्टर अपनी पत्नी के साथ भी शराब के नशे में मारपीट करता है। साथ ही साथ इंस्पेक्टर ने एक बार अपनी सरकारी पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी भी दी थी।
By Edited By: Updated: Wed, 05 Sep 2018 09:25 PM (IST)
गाजियाबाद [जेएनएन]। इंदिरापुरम की एक पॉश सोसायटी में रहने वाली महिला ने पड़ोस में रहने वाले दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर पर छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला ने मामले की इंदिरापुरम थाने में लिखित शिकायत दी है। मूलरूप से कोलकाता की रहने वाली महिला परिवार के साथ इंदिरापुरम की एक सोसायटी में रहती हैं। वह नोएडा की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। घर पर उनकी बेटी व उनकी बुजुर्ग मां रहती हैं।
जबरन घर में घुस जाता है इंस्पेक्टरमहिला ने बताया कि उनके पड़ोस में दिल्ली पुलिस में तैनात एक इंस्पेक्टर भी रहता है। आरोप है कि इंस्पेक्टर पिछले एक माह से शराब पीकर आता है। इसके बाद किसी भी बात को लेकर गाली गलौच करते हुए महिला के घर में घुस जाता है, विरोध करने पर अभद्रता करता है। साथ ही मारपीट भी करने लगता है। बीते शुक्रवार भी वह उनके घर नशे की हालत में घुस आया और महिला के साथ मारपीट व छेड़छाड़ करने लगा। उनकी बेटी ने इसका वीडियो भी बनाया है।
सबूत के लिए बनाया वीडियो
पीड़िता का आरोप है कि इंस्पेक्टर अपनी पत्नी के साथ भी शराब के नशे में मारपीट करता है। साथ ही साथ इंस्पेक्टर ने एक बार अपनी सरकारी पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस कार्रवाई नहीं करती थी तो इस बार उन्होंने वीडियो ही बना लिया। उन्होंने इंदिरापुरम थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंदिरापुरम थाना प्रभारी सचिन मलिक का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। वीडियो की भी जांच की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।