बारिश ने बढ़ाई नमी, नमी में जमे प्रदूषक तत्व
-रिकॉर्ड बारिश से मंगलवार को दिन भर देखने को मिला धुंध जैसा नजारा -स्काईमेट के मुताबिक
By JagranEdited By: Updated: Tue, 04 Sep 2018 09:20 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :
चार दिनों से हर रोज हो रही झमाझम बारिश से वातावरण में नमी की मात्रा भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इस नमी के कारण ही मंगलवार को दिन भर दिल्ली में धुंध जैसा नजारा देखने को मिला। स्काईमेट वेदर के अनुसार नमी अधिक होने और उसमें धूल व प्रदूषक तत्वों के जमने से ही इस तरह की धुंध नजर आ रही है। अगले दो से तीन दिनों में स्थिति साफ हो जाएगी। वहीं अब बारिश भी दिल्ली में कम होगी। 10 सितंबर के बाद दिल्ली में शुष्क और गर्म दिन रहेंगे। हालाकि तब तक हल्की बूंदाबादी जारी रहेगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एयर इंडेक्स के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 112 रहा। हालांकि यह सामान्य है। इस बीच लगातार चौथे दिन भी दिल्ली में बारिश हुई। इसकी वजह से अधिकतम तापमान महज 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से पाच डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 84 से 100 फीसद रहा। हल्की धूप कुछ देर के लिए जरूर निकली, लेकिन दिन भर बादलों और सूरज के बीच लुका छिपी चलती रही।
मंगलवार को शाम साढे़ पाच बजे तक राजधानी में 11.6 मि.मी. बारिश हुई। स्काईमेट के अनुसार सितंबर में हो रही इस अच्छी बारिश की वजह मानसून ट्रफ का दिल्ली-एनसीआर के करीब बने रहना और उत्तरी हरियाणा में साइक्लोनिंग सर्कुलेशन का असर था।
बहरहाल अगले 24 घटे के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 31 जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। अगले हफ्ते से मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा और 10 सितंबर से शुष्क व गर्म मौसम शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पालम में 1.6 मि.मी., लोधी रोड में 19.8 मि.मी., रिज में 5.9 मि.मी. आया नगर में 15.8 मि.मी., जाफरपुर में 10 मि.मी. पूसा और स्पोर्ट्स काप्लेक्स में 6 मि.मी. बारिश हुई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।