लक्ष्मी नगर में आज से फिर चलेगा निगम का बुलडोजर
लक्ष्मीनगर मेन बाजार में नगर निगम का बुलडोजर बुधवार से फिर चलेगा। कुछ व्यापारियों की सुस्ती की वजह से अभी तक लक्ष्मीनगर मेन मार्केट में मलबा पड़ा है और वह धीमी गति से तोड़फोड़ का काम कर रहे हैं। जिसकी वजह से यहां आने वाले ग्राहकों को खासी परेशानी हो रही है। लक्ष्मीनगर में कार्रवाई पूरी कर मार्केट को सुंदर बनाने की मांग कई बार सदन से लेकर जोनल व विभिन्न समितियों की बैठकों में उठ चुकी है।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 04 Sep 2018 09:34 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : लक्ष्मीनगर मेन बाजार में नगर निगम का बुलडोजर बुधवार से फिर चलेगा। इसके पहले दो बार यहां अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। कार्रवाई के समय दुकानदारों के इस आग्रह पर कि वे खुद ही अतिक्रमण हटा लेंगे, कुछ दिनों के लिए इसे रोक दिया गया था जिसे फिर से शुरू किया जा रहा है। बता दें कि लक्ष्मीनगर में स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण को हटाकर मार्केट को सुंदर बनाने की मांग कई बार सदन से लेकर जोनल व विभिन्न समितियों की बैठकों में उठ चुकी है।
ज्ञात हो कि मॉनिट¨रग कमेटी के निर्देश पर लक्ष्मी नगर में नगर निगम द्वारा दो बार कार्रवाई की गई थी। सबसे पहले 10 व 11 मई को मार्केट के बीच वाले हिस्से में कार्रवाई हुई थी और स्थायी अतिक्रमण को ढहा दिया गया था। इसके बाद विजय चौक से विकास मार्ग के बीच और ज्ञानकुंज की तरफ 29 व 30 जून को कार्रवाई की गई थी। तब यहां के दुकानदारों ने निगम अधिकारियों भरोसा दिया था कि वह कुछ ही दिन में आगे बढ़ा हुआ हिस्सा खुद ही ढहा देंगे लेकिन अभी तक सभी दुकानदारों ने ऐसा नहीं किया है। जिन दुकानदारों ने अपना आगे का हिस्सा तोड़ लिया है, उन्होंने भी इसका मलबा नहीं हटाया है। विजय चौक व ज्ञानकुंज की तरफ कुछ दुकानदारों ने अभी तक आगे बढ़े हिस्से को नहीं तोड़ा है जिनके खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। कुछ दुकानदार धीमी रफ्तार से तोड़फोड़ कर रहे हैं जिससे सड़क पर पड़े मलबे से मार्केट के अन्य दुकानदारों व ग्राहकों को दिक्कत हो रही है। इस तरह की शिकायत कई बार निगम अधिकारियों से की गई थी। इसके बाद निगम अधिकारियों ने फिर से कार्रवाई का मन बनाया है।
अधिकारियों का कहना है कि मार्केट में जिन दुकानों का आगे का हिस्सा बढ़ा हुआ है उसे तोड़ा जाएगा। अब यहां के दुकानदारों को अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा क्योंकि काफी अधिक समय दिए जाने के बाद भी दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया है। सड़क पर थोड़ा-थोड़ा मलबा लगातार गिरने से इसे उठाने में भी दिक्कत होती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।