Move to Jagran APP

डीयू छात्र पिता संग कर रहा था हथियारों की तस्करी, पिता पर दर्ज हैं 17 मामले

उत्तम नगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार। पिस्टल और कारतूस बरामद। खुद को प्रॉपर्टी कारोबारी बताता था आरोपित धर्मपाल। बेटा डीयू का छात्र है।

By Amit SinghEdited By: Updated: Tue, 04 Sep 2018 09:43 PM (IST)
Hero Image
डीयू छात्र पिता संग कर रहा था हथियारों की तस्करी, पिता पर दर्ज हैं 17 मामले
नई दिल्ली (जेएनएन)। उत्तम नगर थाना पुलिस ने हथियारों की अवैध तरीके से आपूर्ति करने वाली बाप-बेटे की जोड़ी को धर दबोचा। आरोपितों की पहचान धर्मपाल (43) व राहुल (19) के रूप में हुई है। उनके कब्जे से दो पिस्टल और 14 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। अपने काले धंधे को छिपाने के लिए धर्मपाल खुद को प्रॉपर्टी कारोबारी बताता था। वह हत्या के एक मामले में भी आरोपित है। उसका बेटा राहुल दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से बीए की पढ़ाई कर रहा है।

द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फांस ने बताया कि उत्तम नगर थाने में तैनात सिपाही हरभजन सिंह को दो सितंबर को राहुल के बारे में सूचना मिली थी। बताया गया कि राहुल अवैध पिस्टल की आपूर्ति करता है। मुखबिर ने राहुल का मोबाइल नंबर भी दिया। इसके बाद हरभजन ने ग्राहक बनकर राहुल से संपर्क किया और उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के पास शाम पांच बजे पिस्टल पहुंचाने की बात तय हुई।

सिपाही हरभजन ने एसीपी राम कुमार राठी व एसएचओ राजकुमार को मामले की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर राहुल को धर दबोचा। उसके पास से एक पिस्टल व सात कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने उसकी स्कूटी की तलाशी ली तो एक और पिस्टल व सात कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में राहुल ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने उसे यहां भेजा था। इसके बाद पुलिस ने धर्मपाल को भी गिरफ्तार कर लिया।

धर्मपाल पर दर्ज हैं 17 केस

धर्मपाल से पुलिस को पता चला कि वह अपना नाम बदलकर क्षेत्र में प्रॉपर्टी का कारोबार भी करता था। पुलिस को छानबीन के दौरान धर्मपाल पर दर्ज करीब 17 मामलों के बारे में पता चला है। ये मामले सुल्तानपुरी, पंजाबी बाग, कंझावला, उत्तम नगर थानों में दर्ज हैं। अब पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि धर्मपाल के पास हथियार कहां से पहुंचते थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।