Move to Jagran APP

'सेनेटरी पैड को जीएसटी मुफ्त कराने के लिए चलाया देशव्यापी आंदोलन'

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से प्रेसवार्ता की गई।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 04 Sep 2018 10:40 PM (IST)
Hero Image
'सेनेटरी पैड को जीएसटी मुफ्त कराने के लिए चलाया देशव्यापी आंदोलन'

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से प्रेसवार्ता की गई। इस दौरान एबीवीपी के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष उनकी ओर से लिए गए फैसलों से विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है।

डूसू की पूर्व सचिव एवं एबीवीपी नेता महामेधा नागर ने कहा कि हमारे संगठन की ओर से सेनेटरी पैड को जीएसटी मुफ्त कराने को देशव्यापी आंदोलन चलाया गया। इसके बाद केंद्र सरकार के सामने यह मांग रखी गई। बाद में पैड को जीएसटी मुफ्त कर दिया गया। इस साल जनवरी में डीयू कुलपति को विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाने के लिए पत्र लिखा गया। अब तक 56 कॉलेजों में हमारी तरफ से वेंडिंग मशीनें लगवाई जा चुकी हैं।

इस दौरान एबीवीपी के दिल्ली प्रदेश मंत्री भरत खटाना, राष्ट्रीय मीडिया संयोजक मोनिका चौधरी, डूसू की पूर्व सचिव महामेधा नागर और सह सचिव उमाशंकर मौजूद रहे। विद्यार्थियों के लिए लीगल सेल किया स्थापित

भरत खटाना ने कहा कि एबीवीपी की तरफ से पिछले साल लॉ फैकल्टी में लीगल सेल स्थापित करवाया गया, इसके जरिये विद्यार्थियों को कानूनी सलाह मिल रही है। उन्होंने कहा कि डीयू के लॉ फैकल्टी में पढ़ रहे छात्रों को अपनी कक्षाओं को लेकर काफी दिक्कतें आई थीं, जिसे वह लीगल सेल के पास लेकर गए थे। वहां से सलाह मिलने के बाद उन्होंने कानूनी लड़ाई लड़ी। ये उपलब्धियां गिनाई

- केंद्रीय पुस्तकालय का समय सातों दिन 24 घंटे कराने, विश्वविद्यालय के छात्रावासों में केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया शुरू कराने, छात्रावासों के प्रवेश में अनियमितता जैसे मुद्दों को उठाना।

-मेट्रो में विद्यार्थियों को रियायती दर पर पास मुहैया कराने और किराया बढ़ने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन।

- विद्यार्थियों के लिए एक्यूप्रेशर थेरेपी पर संगोष्ठी का आयोजन करवाना।

- सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम शुरू कर विद्यार्थियों को विभिन्न स्लम एरिया की स्थिति से परिचित कराना।

- इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके माध्यम से छात्रों को विभिन्न मंत्रालयों में इंटर्नशिप करने में मदद मिली।

- संगठन की ओर से यूनिस्टाक एप शुरू कर छात्रों को पाठ्यक्रमों में प्रवेश समेत विश्वविद्यालय से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध कराना।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।