दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी, सड़कों पर पानी भरने से जगह-जगह जाम
दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही फुहारों व बारिश के बीच तापमान भी सामान्य से पांच डिग्री से छह डिग्री कम चल रहा है। हवा में नमी का स्तर 85 से 100 फीसद तक है।
By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 05 Sep 2018 12:54 PM (IST)
नई दिल्ली (जेएनएन)। पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी है। इसी कड़ी में बुधवार सुबह से हो रही बारिश से दिल्ली -एनसीआर के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं। दिल्ली समेत एनसीआर के कुछ इलाकों में तो बारिश के चलते कई दिनों से सड़कों पर पानी भरा है, जो अब तक नहीं निकाला जा सका है। बारिश के चलते लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली और दक्षिण दिल्ली के साथ मोदीनगर, मेरठ, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, हापुड़, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, गोहाना गाजियाबाद, इंदिरापुरम, करनाल, पानीपत में झमाझम बारिश हो रही है।
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हो रही तेज बारिश के चलते यहां की सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।
बारिश से तापमान भी गिरा
लगातार हो रही फुहारों व बारिश के बीच तापमान भी सामान्य से पांच डिग्री से छह डिग्री कम चल रहा है। हवा में नमी का स्तर 85 से 100 फीसद तक है। स्काईमेट वेदर के अनुसार जुलाई और अगस्त के दौरान हुई कुल बारिश का 50 फीसद हिस्सा अब तक सितंबर में बरस चुका है। सितंबर के मध्य तक दिल्ली से मानसून सामान्य तौर पर विदा हो जाता है।
जानिये- मौसम का हाल5 सितंबर
मौसम विभाग ने बुधवार (4 सितंबर) को आंधी और हल्की बारिश होने की आशंका जताई है। इसके अलावा, तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान रहेगा।6 सितंबर
इस दिन यानी बृहस्पतिवार (6 सितंबर) को तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, आसमान में बादल छाये रहने और आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।7-8 सितंबर
शुक्रवार (7 सितंबर) और शनिवार (8 सितंबर) को भी हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही तापमान बढ़कर 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा और तेज हवाएं भी चल सकती हैं। ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा असर
दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में हो रही मूसलधार बारिश से रेल परिचालन पर भी असर पड़ा है। कई ट्रेनें घंटों देरी से गंतव्य पर पहुंच रही हैं जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाके में पिछले कई दिनों से मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे ट्रेनों की चाल बिगड़ गई है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादा बारिश व बाढ़ की वजह से रेल पटरियों व सिग्नल प्रणाली को नुकसान पहुंचता है। ट्रैक पर पानी भरने से सिग्नल प्रणाली फेल हो जाती है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित होती है। इस कारण कई ट्रेनें अपने गंतव्य तक देरी से पहुंच रही हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।