Move to Jagran APP

एशियन गेम्सः केजरीवाल से खफा खिलाड़ी, कहा- जरूरत पर सुनी नहीं अब सम्मान का दिखावा

दिव्या ने कहा उनके कोच ने नौकरी छोड़ खुद के पैसों से उनके लिए बादाम आदि खरीदा। खिलाड़ियों को मदद की जरूरत मेडल जीतने से पहले होती है, बाद में नहीं।

By Amit SinghEdited By: Updated: Thu, 06 Sep 2018 11:41 AM (IST)
Hero Image
एशियन गेम्सः केजरीवाल से खफा खिलाड़ी, कहा- जरूरत पर सुनी नहीं अब सम्मान का दिखावा
नई दिल्ली (जेएनएन)। एशियन गेम्स में महिला कुश्ती की कांस्य पदक विजेता दिव्या काकरान ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया है। महिला पहलवान दिव्या ने केजरीवाल से मुलाकात कर पर्याप्त सुविधा नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। केजरीवाल सरकार ने दिव्या सहित दिल्ली के उन खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया था, जो इंडोनेशिया से मेडल जीत कर लौटे हैं।

दिव्या ने कहा कि अगर उन्हें बेहतर सरकारी सुविधा मिली होती, तो वो गोल्ड मेडल जीतकर लौट सकती थीं। दिव्या ने कहा कि जब वह एशियन चैंपियनशिप से वापस लौटीं तो उन्होंने सरकार को चिट्ठी लिखकर मदद मांगी थी, लेकिन न तो उधर से कोई जवाब आया और न ही सहायता मुहैया करवाई गई।

महिला पहलवान ने कहा कि उनके कोच ने अपनी नौकरी छोड़ खुद के पैसों से उनके लिए बादाम आदि का इंतजाम किया। दिव्या ने कहा कि अब दिखावे के सम्मान का क्या फायदा। जब खिलाड़ियों को मदद की जरूरत थी तब तो सरकार ने कुछ किया नहीं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को मदद की जरूरत मेडल जीतने से पहले होती है, बाद में नहीं।

वहीं निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने भी दिल्ली सरकार की नौकरी देने की पॉलिसी पर सवाल उठाए और कहा कि खिलाड़ियों को राज्य सरकार न तो नौकरी देती है और न ही कोई और सहूलियतें मिलती हैं। निशानेबाज अभिषेक ने हरियाणा सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां खिलाड़ियों को पूरा सम्मान दिया जाता है।

हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को कई गुना इनामी राशि और बेहतर नौकरी देती है। खिलाड़ियों की शिकायतों और नाराजगी पर केजरीवाल ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही उनके लिए नई पॉलिसी लेकर आएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।