छात्राओं को यौनाचार के लिए होटल भेजने का आरोप, महिला टीचरों की भूमिका संदिग्ध
डीईओ के सामने छात्राओं ने बताया कि उनके स्कूल में कार्यकारी प्राचार्य का आचरण एकदम ठीक नहीं है। वह आए दिन छात्राओं को यौनाचार के लिए उकसाते हैं।
By Amit MishraEdited By: Updated: Thu, 06 Sep 2018 01:00 AM (IST)
सोनीपत [अमित कौशिक]। सोनीपत में खरखौदा के एक सरकारी स्कूल की छात्राओं को यौनाचार के लिए उकसाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इन छात्राओं को पास के होटलों और गेस्ट हाउसों में भी यौन क्रिया के लिए भेजने के आरोप है। यह शिकायत छात्राओं ने की थी।
महिला शिक्षकों की भूमिकाबुधवार को डीईओ (जिला शिक्षा अधिकारी) के समक्ष भी इन छात्राओं ने ये शिकायतें दोहराईं। इस संबंध में डीईओ ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए समस्त स्कूल स्टाफ से स्पष्टीकरण लेकर रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है। इस पूरे प्रकरण में स्कूल की महिला शिक्षकों की भूमिका भी सामने आई है।
कार्यकारी प्राचार्य का आचरण ठीक नहींडीईओ के सामने छात्राओं ने बताया कि उनके स्कूल में कार्यकारी प्राचार्य का आचरण एकदम ठीक नहीं है। वह आए दिन छात्राओं को यौनाचार के लिए उकसाते हैं। कुछ समय पहले कई छात्राओं को स्कूल से होटल-गेस्ट हाउसों में भेजा गया और शाम में छुट्टी होने के पहले उन्हें वापस छोड़ दिया गया।
स्कूल स्टाफ को बदलवाने की मांगबुधवार की सुबह डीईओ जिले सिंह ने स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्राओं से पूछताछ की तो मामला पानी की तरह साफ हो गया। छात्राओं ने जिले सिंह के समक्ष स्कूल के बिगड़ते माहौल की खुल कर चर्चा की। छात्राओं ने स्कूल स्टाफ को तत्काल प्रभाव से बदलवाने की भी मांग की।
छात्राओं की हुई लड़ाई
पिछले सप्ताह इसी स्कूल की छात्राओं की आपस में लड़ाई हुई थी, जिसमें पहली दफा चाकूबाजी हुई थी। निरीक्षण के लिए पहुंचे डीईओ को छात्राओं ने बताया कि इस लड़ाई के समय भी स्कूल स्टाफ तमाशबीन बना रहा। किसी ने बीच बचाव तक नहीं किया।पुलिस कार्रवाई भी होगी
जिला शिक्षा अधिकारी जिले सिंह का कहना है कि स्कूल की छात्राओं ने कई अध्यापकों पर यौनाचार के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पूरे स्कूल स्टाफ से स्पष्टीकरण लिया है और इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जा रही है। आरोपी अध्यापकों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ ही पुलिस कार्रवाई भी होगी।इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है। मुझे फंसाया जा रहा है। सारी बातें कंट्रोल में है। अब कोई दिक्कत नहीं है।
-आरोपी कार्यकारी प्राचार्य
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।