Move to Jagran APP

मुठभेड़ के बाद टिल्लू गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और टिल्लू गिरोह के शूटरों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 05 Sep 2018 09:12 PM (IST)
Hero Image
मुठभेड़ के बाद टिल्लू गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और टिल्लू गिरोह के शूटरों के बीच बुधवार सुबह अलीपुर में मुठभेड़ हुई। बदमाशों की गोलियां पुलिसकर्मियों के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगीं। जवाबी फाय¨रग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। मुठभेड़ के बाद स्पेशल सेल ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। उनकी पहचान नरेला निवासी मनजीत, नितेश और सोनीपत निवासी महेश के रूप में हुई। उनके पास से हथियार और चोरी की स्कूटी मिली है। तीनों बदमाशों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी।

डीसीपी संजीव कुमार यादव के अनुसार 20 अगस्त को नरेला में गोगी गैंग के सदस्य अरमान की हत्या कर दी गई थी। पुलिस को शक था कि कि इन तीनों बदमाशों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। मंगलवार को एसीपी संजय दत्त के नेतृत्व में इंस्पेक्टर पीसी यादव और इंस्पेक्टर संजीव कुमार की टीम बनाई गई। मंगलवार सुबह टीम ने गुप्त सूचना पर मनजीत को पकड़ा। उसने बताया कि नितेश और महेश उसे मिलने के लिए सफेद रंग की स्कूटी से आएंगे। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया। नितेश और महेश पुलिस की मौजूदगी भांप गए। उनके भागने पर पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फाय¨रग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोलियां लगीं। पुलिस की एक गोली नितेश के पैर में लगी और वह घायल हो गया। इस दौरान छह राउंड से ज्यादा गोलियां दोनों तरफ से चलीं, लेकिन बदमाश ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि टिल्लू और गोगी गैंग के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा है। इसी के चलते 20 अगस्त को गोगी गैंग के सदस्य की हत्या कर दी गई थी।

------------------------ अधिकारी से मांगी थी 50 लाख की रंगदारी

पुलिस के मुताबिक टिल्लू गैंग के बदमाशों ने 26 अगस्त को सोनीपत में एक सरकारी अधिकारी के घर पर धावा बोला था और जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। बदमाशों ने उनके घर पर गोलियां भी चलाई थीं। इस मामले में सोनीपत के सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

--------------------------

मुठभेड़ के बाद तीनों बदमाशों को पकड़ा गया है। हत्या और रंगदारी में इनका हाथ है। पुलिस अन्य मामलों में भी उनसे पूछताछ कर रही है।

संजीव कुमार यादव, डीसीपी क्राइम ब्रांच

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।