आरएमएल अस्पताल में नौकरी के नाम पर बीस लाख की ठगी, आरोपियों की हुई जमकर धुनाई
आरोपियों ने करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों से अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 20 लाख रुपये ठग लिये। 8 माह बीत जाने पर भी नौकरी नहीं लगी लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
By Edited By: Updated: Wed, 26 Sep 2018 04:04 PM (IST)
गाजियाबाद (जेएनएन)। दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों से करीब 20 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। नौकरी लगवाने वाला व्यक्ति लोगों को झांसा देने के लिए अपने आपको अस्पताल का पूर्व सीएमओ बताता था। पीड़ितों ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
महिला के भाई की नौकरी लगवाने का झांसा दिया
शहर की न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी महिला रुबी ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात पास की कॉलोनी में रहने वाले दो युवकों से हुई थी। दोनों युवकों ने अपनी पहचान दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल के पूर्व सीएमओ के रूप में बताई। आरोप है कि दोनों युवकों ने महिला के भाई की नौकरी कथित पूर्व सीएमओ के माध्यम से अस्पताल के स्टाफ में लगवाने की बात कही। इसके बाद चार लाख रुपये में नौकरी लगवाने की बात तय हो गई और महिला ने दोनों युवकों के माध्यम से कथित पूर्व सीएमओ को पचास हजार रुपये दे दिए। बाकि रकम नौकरी लग जाने पर देना तय हुआ। ठग लिये 20 लाख रुपये
आरोप है कि उक्त तीनों लोगों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर शहर की न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी सुमन व निशांत के अलावा मलिकनगर कॉलोनी निवासी निसार, ब्रजविहार कॉलोनी निवासी देवेंद्र त्यागी, जलालपुर रोड निवासी जितेंद्र तेवतिया व गुलावठी निवासी अमित सहित आसपास के क्षेत्र में रहने वाले करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों से अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 20 लाख रुपये ठग लिये।
शहर की न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी महिला रुबी ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात पास की कॉलोनी में रहने वाले दो युवकों से हुई थी। दोनों युवकों ने अपनी पहचान दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल के पूर्व सीएमओ के रूप में बताई। आरोप है कि दोनों युवकों ने महिला के भाई की नौकरी कथित पूर्व सीएमओ के माध्यम से अस्पताल के स्टाफ में लगवाने की बात कही। इसके बाद चार लाख रुपये में नौकरी लगवाने की बात तय हो गई और महिला ने दोनों युवकों के माध्यम से कथित पूर्व सीएमओ को पचास हजार रुपये दे दिए। बाकि रकम नौकरी लग जाने पर देना तय हुआ। ठग लिये 20 लाख रुपये
आरोप है कि उक्त तीनों लोगों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर शहर की न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी सुमन व निशांत के अलावा मलिकनगर कॉलोनी निवासी निसार, ब्रजविहार कॉलोनी निवासी देवेंद्र त्यागी, जलालपुर रोड निवासी जितेंद्र तेवतिया व गुलावठी निवासी अमित सहित आसपास के क्षेत्र में रहने वाले करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों से अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 20 लाख रुपये ठग लिये।
जमकर की धुनाई
काफी समय बीत जाने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ितों ने उक्त युवकों से बात की तो उन्होंने जल्द ही नौकरी लग जाने की बात कही। लेकिन 8 माह बीत जाने पर भी नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित लोगों ने रविवार शाम आरोपी दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस ने अपने आपको अस्पताल का पूर्व सीएमओ बताने वाले व्यक्ति को भी हिरासत में ले लिया, जबकि उनका चौथा साथी फरार है।
काफी समय बीत जाने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ितों ने उक्त युवकों से बात की तो उन्होंने जल्द ही नौकरी लग जाने की बात कही। लेकिन 8 माह बीत जाने पर भी नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित लोगों ने रविवार शाम आरोपी दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस ने अपने आपको अस्पताल का पूर्व सीएमओ बताने वाले व्यक्ति को भी हिरासत में ले लिया, जबकि उनका चौथा साथी फरार है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़ित जितेंद्र तेवतिया ने बताया कि उक्त शातिर ठगों ने आसपास के डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों से अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 15 से 20 लाख रुपये ठग रखे हैं। पीड़ित लोगों ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। इस संबंध में एसओ लक्षेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पीड़ित जितेंद्र तेवतिया ने बताया कि उक्त शातिर ठगों ने आसपास के डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों से अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 15 से 20 लाख रुपये ठग रखे हैं। पीड़ित लोगों ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। इस संबंध में एसओ लक्षेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।