सद्गुरु जग्गी वासुदेव से विद्यार्थियों से किया संवाद
- सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने विद्यार्थियों के एक प्रश्न पर कहा कि हमारे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
By JagranEdited By: Updated: Tue, 25 Sep 2018 11:39 PM (IST)
- सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने विद्यार्थियों के एक प्रश्न पर कहा कि हमारे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के पीएम हैं, लोगों ने उन्हें चुना है, मैं लोगों के फैसले का समर्थन करता हूं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में मंगलवार को कन्वेंशन सेटर में 14वां नेहरू मेमोरियल लेक्चर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूथ एंड ट्रूथ पर इशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। कई विद्यार्थी ऐसे भी थे जिन्होंने अपनी निजी जिंदगी पर भी उनसे प्रश्न पूछे। साथ ही जेएनयू प्रशासन की तरफ से इस समारोह को यादगार बनाने के लिए शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया। इसमें बॉलीवुड गायक मोहित चौहान ने अपने गीतों से समारोह में उपस्थित अतिथियों एवं विद्यार्थियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। समारोह का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एम. जगदीश कुमार ने किया। वहीं सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों का स्वागत जेएनयू के रेक्टर-3 प्रो. राणा प्रताप सिंह ने किया।
कई विद्यार्थियों ने सद्गुरु से राजनीति एवं देश के मौजूदा सियासी माहौल पर भी सवाल किए। एक विद्यार्थी ने उनसे सवाल किया कि आप हमेशा राइट विंग का ही समर्थन करते हैं। इस पर सद्गुरु ने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम चुना है। वह किसी राजनीतिक दल के पीएम नहीं है। वह पूरे देश के और सभी राजनीतिक दलों के पीएम हैं। उन्हें लोगों ने चुना है और मैं लोगों का समर्थन करता हूं। जेएनयू के विद्यार्थी लोकेश ने कहा कि इस समारोह में देश की सियासी हलचल से जुड़े मुद्दे छाए रहे। वहीं विद्यार्थियों ने पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़े हुए प्रश्न भी पूछे। साथ ही अन्य राजनीतिक दल एवं देश के पर्यावरण की स्थिति को किस तरह से सुधारा जाए। इस पर भी कई सवाल पूछे। साथ ही विद्यार्थियों ने लैंगिकता पर भी सवाल पूछे।
समारोह का छात्र संघ ने किया बहिष्कार : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष एन साई बालाजी ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह समारोह हमारे कैंपस के लिए सही नहीं है। एक समय था जब नेहरू मेमोरियल लेक्चर के लिए अर्थशास्त्री, अकादमी से जुड़े विशेषज्ञों एवं हस्तियों को बुलाया जाता था, लेकिन अब इसे अलग दिशा में लेकर प्रशासन जा रहा है। इसका हम विरोध करते हैं। हमने इसका बहिष्कार किया है।
एबीवीपी ने समारोह का किया समर्थन : जेएनयू में एबीवीपी के छात्र नेता एवं विद्यार्थी सौरभ शर्मा ने कहा कि मंगलवार का कार्यक्रम जेएनयू के इतिहास में बेहद सम्मानजक कार्यक्रम रहा। इसमें काफी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। साथ ही कन्वेंशन सेटर के बाहर बड़ी एलईडी लगाई गई थी। वहां पर भी विद्यार्थियों की भीड़ थी। इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों को आध्यात्मिकता की ओर लेकर जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।