Move to Jagran APP

श्रद्धाजलि देकर स्थगित की सदन की बैठक

पूर्व महापौर और डिप्थीरिया मृतकों को दी श्रद्धांजलि, विपक्षी पार्षदों ने सत्तापक्ष के खिलाफ की नारेब

By JagranEdited By: Updated: Wed, 26 Sep 2018 08:15 PM (IST)
Hero Image
श्रद्धाजलि देकर स्थगित की सदन की बैठक

पूर्व महापौर और डिप्थीरिया मृतकों को दी श्रद्धांजलि, विपक्षी पार्षदों ने सत्तापक्ष के खिलाफ की नारेबाजी

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक बुधवार को हुई। इसमें पूर्व महापौर संजीव नैय्यर व डिप्थीरिया पीड़ित मृतकों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया। महापौर आदेश गुप्ता ने कहा कि संजीव नैय्यर एक डॉक्टर थे, ऐसे अचानक उनका निधन हो जाना दिल्ली के लिए क्षति है। उन्होंने कहा कि डिप्थीरिया से मासूमों की मौत भी काफी दुखद है। इसको लेकर निगम ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सुशील कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया है।

बैठक में शोक प्रस्ताव के दौरान नेता सदन तिलकराज कटारिया ने पूर्व महापौर संजीव नैय्यर के निधन पर सदन की बैठक को स्थगित करने की मांग की थी, जिसके चलते बैठक को महापौर ने स्थागित कर दी। कांग्रेस दल के नेता मुकेश गोयल ने पूर्व महापौर संजीव नैय्यर की कार्यशैली की तारीफ की। हालांकि बैठक स्थगित होने के बाद विपक्षी पार्षदों ने सत्तापक्ष के खिलाफ नारेबाजी की।

निगमायुक्त ने बनाई स्वतंत्र जांच कमेटी :

महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में डिप्थीरिया से हुई मासूमों की मौत पर निगमायुक्त मधुप व्यास का पहली बार बयान आया है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक में महापौर आदेश गुप्ता ने निगमायुक्त मधुप व्यास को डिप्थीरिया से मौत पर अपनी टिप्पणी करने को कहा था। इस पर मधुप व्यास ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। उन्होंने कहा इसकी जांच के लिए उन्होंने स्वतंत्र जांच के आदेश दिए हैं। इसमें मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की जांच समीति बनाई है। व्यास ने कहा समिति बृहस्पतिवार तक अपनी रिपोर्ट निगम को दे देगी।

:::::::::::::::::::

कमीशन के लिए नहीं खरीदी जा रही थीं दवाइयां : मुकेश गोयल

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता मुकेश गोयल ने महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में डिप्थीरिया से हो रही मासूमों की मौत पर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गोयल ने कहा कि निगम के व्यक्ति ने उन्हें जानकारी दी है कि अस्पताल में एंटी डिप्थीरिया सीरम, इसलिए समय से नहीं खरीदी गई, क्योंकि उसमें निगम के भ्रष्ट अधिकारियों को कमीशन नहीं मिलता है। गोयल ने कहा कि इसके लिए सीधे तौर पर सत्ताधारी भाजपा और निगमायुक्त मधुप व्यास को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। निगमायुक्त ने पाक्षिक बैठकों में क्यों इसकी जानकारी नहीं ली ?

::::::::::::::::::::::::::::::

अब राजस्थान की बच्ची ने तोड़ा दम :

महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में डिप्थीरिया से हो रही मासूमों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को एक और बच्ची की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान से आई शहनाज (5) की डिप्थीरिया के कारण मौत हो गई है। अस्पताल में अब तक 21 मासूमों की मौत हो चुकी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।