बंद ग्राइंडर में ब्लेड बदल रहा था युवक तभी अचानक किसी ने चला दी मशीन
एनएसइजेड स्थित प्लास्टिक का दाना बनाने वाली एक कंपनी में मशीन की चपेट में आकर ऑपरेटर की दर्दनाक मौत हो गई।
By Edited By: Updated: Thu, 27 Sep 2018 01:44 PM (IST)
नोएडा (जेएनएन)। एनएसइजेड स्थित प्लास्टिक का दाना बनाने वाली एक कंपनी में मशीन की चपेट में आकर ऑपरेटर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक (24) वाजिद मूलरूप से छपरा बिहार का रहने वाले थे और सलारपुर में रह रहे थे। वाजिद उस दौरान मशीन की सफाई कर रहे थे, तभी किसी ने स्विच ऑन कर दिया और मशीन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने कंपनी के बाहर जमकर हंगामा किया और फैक्ट्री के दो लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।कोतवाली फेस-2 पुलिस का कहना है कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस मशीन स्विच ऑन करने के आरोपित की तलाश कर रही है। कर्मचारियों ने बताया कि मृतक वाजिद 10 अगस्त से फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर की नौकरी कर रहे थे। फैक्ट्री में प्लास्टिक का दाना बनता है।
मृतक बुधवार सुबह करीब 9 बजे फैक्ट्री पहुंच कर मशीन की सफाई कर रहे थे। घटना के दौरान वह मशीन की पत्ती बदले रहे थे। तभी किसी ने मशीन का स्विच ऑन कर दिया और मशीन की पत्ती ने उन्हें अंदर खींच लिया। मशीन के पास खड़े अन्य कर्मचारी भी खून से सन गए।
जब तक मशीन बंद की गई, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे परिजन ने फैक्ट्री के बाहर हंगामा किया। फेज टू पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझा कर शांत किया। मृतक के भाई माजिद का कहना है कि उनके भाई की साजिश के तहत हत्या की गई है। कर्मचारी ने जान बूझकर मशीन को चालू दिया है। माजिद ने दो अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।
क्षेत्राधिकारी तृतीय श्वेताभ पांडेय का कहना है कि कर्मचारी मशीन की सफाई कर रहा था। इसी दौरान किसी कर्मचारी ने मशीन को चालू कर दिया और ऑपरेटर की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। मशीन को चालू करने वाले आरोपित कर्मचारी की तलाश की जा रही है। साथ ही परिजनों के आरोपों की भी जांच की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।