Move to Jagran APP

सोशल मीडिया पर सक्रिय था लक्की

दो हत्याएं करने के बाद भी रुखसार का पति गुलशन उर्फ लक्की किस हद तक बेखौफ था, इसका अंदाजा उसके सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने से लगाया जा सकता है। अपनी पत्नी रुखसार और साली नबीला की हत्या करने के बाद भले ही लक्की पुलिस से छिपने के लिए अपना ठिकाना बदलता रहा हो, लेकिन सोशल मीडिया का साथ उसने नहीं छोड़ा। इसपर पीड़ित परिवार का कहना है खुद को हाइटैक होने का दावा करने वाली दिल्ली पुलिस, कितनी हाइटैक है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, उनकी बेटियां 19 सितंबर को गायब हुई थीं। उन्होंने लक्की पर अगवा करने का आरोप भी लगाया था। पुलिस बस यही कहती रही कि वह उसे तलाश कर रहे हैं। जबकि लक्की व्हाट्सएप और फेसबुक पर 24 सितंबर तक सक्रिय रहा। वहीं पुलिस का कहना है कि बदमाशों को टेक्निकल सर्विलांस के जरिए ढूंढा गया है।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 26 Sep 2018 11:19 PM (IST)
Hero Image
सोशल मीडिया पर सक्रिय था लक्की

शुजाउद्दीन, पूर्वी दिल्ली

पत्नी और साली की हत्या करने के बाद भले ही लक्की पुलिस से छिपने के लिए अपना ठिकाना बदलता रहा हो, लेकिन सोशल मीडिया का साथ उसने नहीं छोड़ा। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटियां 19 सितंबर को गायब हुई थीं। उन्होंने लक्की पर अगवा करने का आरोप लगाया था। लक्की वाट्सएप और फेसबुक पर 24 सितंबर तक सक्रिय रहा, लेकिन हाईटेक होने का दावा करने वाली पुलिस यही कहती रही कि उसे तलाश किया जा रहा है।

मृतका नबीला के चचेरे भाई ने कहा कि पुलिस चाहती तो उनकी दोनों बहनें आज ¨जदा होतीं। तीन बार अलीपुर थाने और दो बार सीलमपुर थाने में लक्की के खिलाफ शिकायत कर चुके थे, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। लक्की ने 22 को फेसबुक पर स्टेटस डाला कि हमें अपने छोड़कर चले गए। उन्होंने कहा कि लक्की के फेसबुक के बारे में उन्हें इसलिए पता है क्योंकि वह उसके फेसबुक पेज से उसकी और रुखसार की फोटो निकालकर मीडिया को दे रहे थे। परिजनों का कहना है कि लक्की के फेसबुक पर सक्रिय होने की वजह से पुलिस आइपी एड्रेस के जरिये उस तक पहुंच सकती थी। वहीं, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि 19 सितंबर को ही लक्की ने दोस्तों के साथ मिलकर दोनों की हत्या कर दी थी। सोशल मीडिया के बारे में कहा कि यह जांच का विषय है।

बहन का साथ बना मौत का सबब

नबीला ने पिछले सप्ताह ही दवा कंपनी में इस्तीफा दे दिया था। वह नौकरी की तलाश कर रही थी। बड़ी बहन रुखसार ने जब उससे कहा कि वह नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रही है तो पिता ने कहा नबीला को भी साथ ले जाओ। नबीला व उसके परिवार को नहीं पता था कि रुखसार के साथ जाना नबीला के लिए मौत का कारण बन जाएगा। दोस्तों ने वारदात के लिए किया था मना

लक्की के दोस्त ने सिर्फ रुखसार को इंटरव्यू के लिए बुलाया था, लेकिन उसके साथ नबीला भी पहुंच गई। पुलिस सूत्रों की मानें तो कैब लेकर आए शिवम ने जब दोनों बहनों को साथ देखा तो उसने लक्की को फोन करके प्लान कैंसिल करने के लिए कहा, लेकिन लक्की ने इससे इन्कार कर दिया। लक्की ने नबीला को इस वजह से मारा क्योंकि वह चश्मदीद थीं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।