दिल्ली में युवक के मर्डर से फैली सनसनी, खड़ी कार में मिला खून से सना शव
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया है, जिससे उसकी मौत की बात सामने आ रही है।
By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 27 Sep 2018 11:50 AM (IST)
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में बृहस्पतिवार सुबह सनसनीखेज घटना हुई, जिसमें खड़ी कार में गला रेतकर एक युवक की हत्या कर दी गई। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया है, जिससे उसकी मौत की बात सामने आ रही है। मृतक युवक का नाम अमिताभ बताया जा रहा है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का प्रयास कर रही है।
आसपास के लोगों के मुताबिक, रंजीत नगर इलाके में बृहस्पतिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क पर ही खड़ी कार में शव बरामद हुआ। युवक के शव को देखकर लग रहा था कि उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। लोगों के मुताबिक, सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान उन्हें खड़ी कार से खून निकलता दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो कार का दरवाजा खोला गया। पुलिस ने कार को खोला तो उसमें एक युवक की लाश पड़ी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।