राजस्थान बॉर्डर पर रुकी हरियाणा की बसें, परीक्षार्थियों का हंगामा
परीक्षा देने के लिए वह नारनौल, महेंद्रगढ़, कनीना बस स्टैंड पर जरूर पहुंचे, लेकिन वहां पर जब उन्हें जयपुर के लिए बस नहीं मिली तो उन्होंने वहां पर प्रदर्शन किया।
By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 27 Sep 2018 02:14 PM (IST)
रेवाड़ी/नारनौल। राजस्थान में पिछले 11 दिनों से चल रही रोडवेज बस कर्मचारियों की हड़ताल का असर हरियाणा पर भी पड़ने लगा है। बृहस्पतिवार को जयपुर में होने वाली रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देने जा रहे महेंद्रगढ़ जिले के 1200 परीक्षार्थियों को अपने जिले में ही रुकना पड़ा।
परीक्षा देने के लिए वह नारनौल, महेंद्रगढ़, कनीना बस स्टैंड पर जरूर पहुंचे, लेकिन वहां पर जब उन्हें जयपुर के लिए बस नहीं मिली तो उन्होंने वहां पर प्रदर्शन में नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया।रोडवेज बस कर्मियों की मानें तो बृहस्पतिवार को सुबह के वक्त बहरोड़ तक हरियाणा की बसें जरूर चलीं, लेकिन वहां पर राजस्थान रोडवेज यूनियन के पदाधिकारियों ने हरियाणा रोडवेज के चालक व परिचालकों की एंट्री पर तोड़फोड़ की धमकी दी, जिस कारण यह बसें जयपुर नहीं जा सकी।
बहरोड से चालकों का मैसेज आने के बाद नारनौल, महेंद्रगढ़, कनीना बस स्टैंड से जयपुर की ओर एक भी बस रवाना नहीं हुई, जिस कारण परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया।
हड़ताल ने कर दिया भविष्य चौपट
कनीना के राजीव नारनौल के संजय कुमार ने बताया कि रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी पिछले एक साल से कर रहे थे, लेकिन अचानक राजस्थान रोडवेज कर्मियों की हड़ताल के कारण उनका भविष्य चौपट हो गया है। अगर राजस्थान में रोड रोडवेज बस कर्मियों की हड़ताल होनी ही थी, तो वहां की सरकार को अभ्यर्थियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी या पूर्व की तरह परीक्षा स्थगित करनी चाहिए थी, पर सरकार ने ऐसा नहीं किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।